राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
वर्तमान में प्रचलित पंचायती चुनावो की प्रक्रिया के दौरान बाहरी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03-07-2025 को रात्रि को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खाण्ड गांव पुलिया से आगे मोतीचूर बैरियर के पास एक संदिग्ध सेन्ट्रो कार संख्या: यू0ए0-07-एम-9061 को टुकङे का इशारा किया तो कार चालक पुलिस चैंकिग को देखते हुए रांग साइड से वापस भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध कार का पीछा किया गया तो चालक कार को जंगल सफारी वाले रास्ते मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे छोड कर जंगल में भाग गया। कार की तलाशी लेने पर कार में चण्डीगढ मार्का 96 बोतल रायल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की व 192 अध्धे इम्पीरियल ब्लू प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की कुल 192 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर से कार के मालिक के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वाहन का फरमान पुत्र फुरकान नि0 रामपुर कलां पोस्ट रामपुरकलां सहसपुर देहरादून उत्तराखण्ड के नाम पर पंजीकृत होना प्रकाश में आया। वाहन को अवैध शराब के साथ कब्जे लेकर कोतवाली रायवाला पर मु0अ0सं0 117/25 धारा 60(1)/72 आब0 अधि0 बनाम फरमान पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
*नाम पता फरार अभियुक्तः-*
1- फरमान पुत्र फुरकान नि0 रामपुर कलां पोस्ट रामपुरकलां, सहसपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड ।
*बरामदगी:-*
1. 08 पेटी रायल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की
2- 08 पेटी इम्पीरियल ब्लू प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की
3- सेन्ट्रो कार संख्या- यू0ए0-07-एम-9061
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
2- अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
3- हे0का0 चन्द्रपाल
4- कानि0 अमित सैनी
More Stories
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,
जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा- नावघाट पुल की कनेक्टिविटी का उठाया मामला, दलाली के चक्कर में पुल की एप्रोच रोड को ही भूलने का लगाया आरोप, मुद्दा उठने के बाद मुख्य सचिव ने फिर दिये कार्यवाही के निर्देश !
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर थत्यूड़ पुलिस ने इंटर कालेज मे लगायी पाठशाला, मौजूद छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम यातायात और महिला अपराध की जानकारी देकर किया जागरूक !