August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस की मुस्तैदी आई काम ,अवैध और खतरनाक चाकूओ के साथ दो को किया गिरफ़्तार, कीसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे थे दोनो बदमाश।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
================================
*संदिग्ध अवस्था में अवैध छुरा के साथ घूमते हुए दो संदिग्ध गिरफ्तार*
=========================================
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा रात्रि में *चोरी , नकबजनी आदि की घटनाओं की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्ष अपराध पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा रात्रि में रात्रि अधिकारी एवं चीता ड्यूटी में नियुक्त कर्म गणों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए एवं बरसात का मौसम के दृष्टिगत उचित दिशा निर्देश* देकर रवाना किया गया !
उक्त क्रम में *रात्रि चीता कर्म गणों द्वारा दिनांक 29 जनवरी 23 की रात्रि में पीर की माडी के सामने खाली ग्राउंड में दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए जिनका नाम पता पूछते हुए तलाशी ली तो संदिग्धों के पास दो अवैध छुरा बरामद हुआ जिसके बाद दोनो ने बताया कि हम लोग बरसात की वजह से सुनसान सडक पर कीसी शिकार की तलाश मे घूम रहे थे ताकि चाकुओ के बल पर उसे डरा धमकाकर लूट कर लेकिन पुलिस को देख कर हमारे मंसूबो पर पानी फिर गया दोनो के पास से अवैध और खतरनाक चाकू बरामद होने पर पुलिस ने उनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत* कर *अभि. गणों को माननीय न्यायालय* पेश कर जेल भेजा जायेगा

*नाम पता अभियुक्तगण*
=======================

*{1} शमशेर पुत्र सुल्तान निवासी मलिन बस्ती कावली थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 25 वर्ष*

*{2} सावेज पुत्र इमरान निवासी कावली गांव थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 20 वर्ष*

*बरामदगी*
===============
*अवैध छुरा= 02*

*पुलिस टीम*
===============
*{1} Hc विक्रम रावत*
*{2} का. संजय राणा*

You may have missed

Share