July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार के बहादराबाद थाने मे पहुची बारात, बराती पूछते फिर रहे 151 crpc धारा है या शकुन,।

*शादी में हुए झगड़े में बहादराबाद पुलिस ने निकाली 09 की बारात*

*सज संवर कर आये बाराती पहुंचे थाने की हवालात में*

*माफी मांगते हुए हैं पूछ रहे कि साहब ये 151 क्या चीज है*

*क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा – एसएसपी हरिद्वार*

*थाना बहादराबाद*
दिनांक 17.02.2023 को शादी समारोह में हुडदंग कर आपस में लड़ना दो पक्षों को भारी पड़ा। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना ने समझाने पर भी न मानने पर पूरे रीति रिवाज के साथ 09 युवकों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम अभियुक्त
1-निसार पुत्र मुन्तयाज निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
2-इजहार पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
3-सहवान पुत्र शहजाद निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
4-विलाल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
5-सावेज पुत्र मौ0 अहसान निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
6-अहसान पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
7-सहनवाज पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
8-आरिफ पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम पीरड थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0
9-तनवीर पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम पीरड थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0

पुलिस टीम
1-उ0नि0 विजय प्रकाश
2-का0 747 विरेन्द्र चौहान
3-का0 57 मदनपाल
4-का0 1009 मुकेश नेगी
5-म0का0 35 रचना

You may have missed

Share