*शादी में हुए झगड़े में बहादराबाद पुलिस ने निकाली 09 की बारात*
*सज संवर कर आये बाराती पहुंचे थाने की हवालात में*
*माफी मांगते हुए हैं पूछ रहे कि साहब ये 151 क्या चीज है*
*क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा – एसएसपी हरिद्वार*
*थाना बहादराबाद*
दिनांक 17.02.2023 को शादी समारोह में हुडदंग कर आपस में लड़ना दो पक्षों को भारी पड़ा। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना ने समझाने पर भी न मानने पर पूरे रीति रिवाज के साथ 09 युवकों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम अभियुक्त
1-निसार पुत्र मुन्तयाज निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
2-इजहार पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
3-सहवान पुत्र शहजाद निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
4-विलाल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
5-सावेज पुत्र मौ0 अहसान निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
6-अहसान पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
7-सहनवाज पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार
8-आरिफ पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम पीरड थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0
9-तनवीर पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम पीरड थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0
पुलिस टीम
1-उ0नि0 विजय प्रकाश
2-का0 747 विरेन्द्र चौहान
3-का0 57 मदनपाल
4-का0 1009 मुकेश नेगी
5-म0का0 35 रचना
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !