August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16777216

टिहरी की थाना छाम पुलिस ने192 पौवे अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, होने वाले चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से लायी जा रही थी शराब!

जनपद टिहरी गढवाल में *त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के आचार सहिंता लागू होने के दृष्टिगत* थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आयुष अग्रवाल* के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदय के निकट प्रवेक्षण में थाना छाम पुलिस द्वारा आज दिनांक 22/23.06.2025 की रात्रि में वाहन संख्या Uk 10 4034 फोर्ड फिगो में अवैध शराब परिवहन करते समय *एक अभियुक्त रमेश रावत पुत्र महावीर सिह रावत* को 192 पब्वे अग्रेजी शराब मार्का SULMATE BLU WHISKY (04 पेटी) के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*नाम पता अभियुक्त*– रमेश रावत पुत्र महावीर सिह रावत निवासी- ग्राम मुडिया डेडुर पट्टी उदयकोट थाना चम्बा जनपद – टिहरी गढवाल उम्र- 34

*बरामदगी*- 192 पब्वे अग्रेजी शराब मार्का SULMATE BLU WHISKY (04 पेटी),

वाहन संख्या Uk 10 4034 फोर्ड फिगो कार

*पुलिस टीम*-

1.अपर उ0नि0 शिवशंकर उनियाल

2.हे0कानि0 126 ना0पु0 धनवीर सिंह

 

You may have missed

Share