देहरादून
दिनांक 23 जनवरी 2025 नगर निकाय चुनाव के दिन सुबह- सुबह करीब 3 बजे पटेल नगर थाने में सूचना प्राप्त हुई की वार्ड नंबर 88 मेंहू वाला में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति तस्मीया पत्नि मौ० सुहेल के पति सुहेल पुत्र इरशाद की fortuner कार के ऊपर किसी अज्ञात नकाब पोश द्वारा गोली चलाई गई है। जिस पर कोतवाली पटेल नगर में मु०अ०सं०46/25 धारा 109 bns बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।
दौराने विवेचना गवाहों के बयानों तथा सुराग रसी/ पता रसी व सीसीटीवी की फुटेज का अवलोकन करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि यशवर्धन सिंह पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह निवासी 26 श्याम विहार गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार द्वारा सुहैल तथा उसके साथियों, जो कि फॉरच्यूनर कार में जा रहे थे, के ऊपर मेहुवाला में गोली चलाई गई थी। अभियुक्त यशवर्धन सिंह उर्फ यश ठाकुर, जो कांग्रेस प्रत्याशी तरन्नुम अंसारी पत्नी शहजाद अंसारी के चुनाव प्रचार में कई दिनों से उनके साथ था, का नाम प्रकाश में आने पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्त यश ठाकुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिस पर अभियुक्त द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल से अपनी गिरफ्तारी में राहत प्राप्त की गई।
उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश का पालन करते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्त यशवर्धन सिंह पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह निवासी 26 श्याम विहार गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के बयान अंकित किए गए तो उसने बताया कि घटना से पहले चंदा ताल के पास अभियुक्त अपनी बलेरो कार से आ रहा था तो दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी हो गयी
उक्त घटना से आवेश में आकर अभियुक्त द्वारा सुहैल तथा उसके साथियों के ऊपर वापस जाने के दौरान फायर किया गया था। पुलिस द्वारा अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत अभियुक्त यशवर्धन उर्फ यश ठाकुर के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया है
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक