
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
सार= मुख्यमंत्री के मिशन “नशामुक्त देवभूमी” के तहत थाना रायपुर पुलिस ने ड्रग पेडलर के अरमानों पर पानी फेर दिया , राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में हो रहे प्रोग्राम में स्मैक की डिलवरी करने वाले पेडलर को ,रायपुर पुलिस ने 250000/- रूपये (ढाई लाख रूपये) कीमत की स्मैक के साथ मुख्य पेडलर को गिरफ्तार किया है।
विशेष-आपको बता दे कि थाना रायपुर पुलिस ने नशे के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए वर्ष 2023 में कुल 14 मामलो मे कार्यवाई करते हुए 18 नशा तस्करों को जेल भेजा है जिनके कब्जे से लगभग 100 ग्राम स्मैक, नशे के 2818 कैप्सुल/गोलियां, 3 किलो चरस तथा 10 किलो गांजा किया गया बरामद*।
=======================
विस्तार- गौरतलब है कि थाना रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 29/4/23 को थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 29.04.2023 की रात्रि में राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले बूम्बू म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में हरिद्वार से एक ड्रग पेडलर बडी मात्रा में स्मैक लेकर पहुंचने वाला है, सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गठित की गयी हरिद्वार से आने वाले दोनों मार्गों आशारोडी व रायवाला मार्गों पर सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए सतर्क दृष्टि रखी गयी । जिसके परिणाम स्वरूप महाराणा प्रताप चौक के निकट मालदेवता रोड से ड्रग पेडलर गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 250000/-रूपये (ढाई लाख रूपये) कीमत की बडी मात्रा में 25.6 ग्राम स्मैक बरामद की गयी । पेडलर के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर को सीज किया गया जिसे आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त गुलजार ने पूछताछ में बताया कि मैं रूडकी जनपद हरिद्वार का रहने वाला हूँ अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रूडकी से अन्य स्थानों पर स्मैक को बडी मात्रा में बेचने व पहुंचाने का काम करते है । मेरे मित्र से देहरादून निवासी एक लडके ने स्मैक की डील की थी । जिसमें 250000/- कीमत की 25 ग्राम स्मैक को दिनांक 29.04.2023 को राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून में मुझे उक्त देहरादून निवासी लडके का स्मैक पहुंचानी थी । उक्त लडके से सारी बात मेरे दोस्त ने कर रखी थी मेरे स्टेडियम पहुंचने पर जब मैं अपने मित्र को बताता कि मैं पहुंच गया तो देहरादून निवासी लडका मुझसे वॉट्सऐप काल से सम्पर्क करता । इससे पहले पुलिस ने मुझे पकड लिया । अभियुक्त द्वारा बताये गये व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । हम दोनों मित्र बरेली से स्मैक लाकर अलग-अलग स्थानों पर बडी मात्रा में स्मैक को पहुंचाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
================
गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार कोतवाली रुड़की उम्र 40 वर्ष
माल बरामद
1-25.6 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 250000/-रूपये)
2-वाहन मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूके 17 बी 3669
मार्गदर्शक व पर्यवेक्षण अधिकारी
1- सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून
2- श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून
3- डी0सी0 ढौडियाल क्षेत्राधिकारी रायपुर जनपद देहरादून
पुलिस टीम
———————————————–
1- थानाध्यक्ष कुंदन राम
2- एसएसआई नवीन जोशी
3- एसआई राजीव धारीवाल
4- हेड कांस्टेबल प्रदीप
5- हेड कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश
6- हेड कॉन्स्टेबल संतोष
7- कांस्टेबल करणपाल
8- का0 सौरभ वालिया,

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री