August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले आरोपी को हरियाणा से किया की रफ्तार,स्टॉक मार्केट से पैंसे इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा कराने के नाम पर देते थे धोखाधड़ी की घटना को अंजाम l

 

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दा फास्ट करते हुए ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश बेनीवाल, निवासी- श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को स्टॉक मार्केट से पैंसे इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा दिलाने के नाम पर वादी के खाते से 13,00,000/- रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी गयी है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-62/2024 धारा 420 भादवि बनाम बनाम पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने व पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी तो उक्त धोखाधड़ी में एक गिरोह के द्वारा स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर साइबर धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया जिसमें साइबर धोखाधड़ी का पैसा अलग-अलग बैंक खातों में जमा होना पाया गया इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी लेकिन अपराधी शातिर किस्म के होने के कारण अपना मोबाइल नम्बर व ठिकाने लगातार बदल रहे थे। पौड़ी पुलिस द्वारा पुन: अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री अनुज कुमार के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार अथक प्रयासों के फलस्वरूप उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त चन्द्रशेखर शर्मा को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

उक्त अभियोग में अन्य व्यक्तियों द्वारा 2,00,000/- रुपये की धनराशि वादी श्री जयप्रकाश बेनीवाल के खाते में वापस कराये पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी व गिरोह के अन्य मुख्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*

चन्द्रशेखर शर्मा (उम्र-26 वर्ष) पुत्र रवि शर्मा, निवासी-वार्ड न0-01 मो0 उपाध्याय पाडा, थाना-नदबई, जिला-भरतपुर, राजस्थान।

 

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0सं0-62/24, धारा- 420/(120 बी, बढोतरी धारा) भा.द.वि

*पुलिस टीम*

1. उप निरीक्षक विनोद कुमार

2. आरक्षी 96 ना0पु0 दुष्यन्त

3. आरक्षी 440 अमरजीत- साइबर सैल

4. आरक्षी हरीश- सीआईयू

You may have missed

Share