हिमांशु गौड़(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
जिसने रोजी देकर रोटी देने का काम किया हो वहा कोई भी दगाबाजी शायद ही करता होगा लेकिन कुछ लोगो का दीन ओ इमान इस कदर गर्त मे समा गया है कि वो उस घर और उस मालिक के साथ भी दगा करने से बाज नही आते जिसने उसका और उसके परिवार का पेट भरा हो इसकी जीती जागती बानगी आपलोग डोईवाला मे कैबिनेट मंत्री के घर हुई डकैती जैसी बडी घटना तो देख ही चुके है इसके अलावा भी समय समय पर इस तरह के मामले आते ही रहे है इसी कडी मे अब एक मामला और जुड गया जब चौकी कुल्हाल थाना विकासनगर में दिनांक 03/01/2023 को श्रीमती रजनी गुप्ता निवासी कुंजा थाना विकासनगर के द्वारा दी गई लिखित तहरीर जिसमे अज्ञात के द्वारा देर रात्रि में घर पर चोरी करने के संबंध में दी गई थी जिस पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था *चोरी , नकबजनी, * के संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली विकासनगर* द्वारा तत्काल टीम का गठन कर गठित टीम को घटनास्थल के *आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरों को उक्त चोरी नकबजनी के संबंध में अवगत कराकर रवाना किया गया ! गठित टीम द्वारा *दिनांक 03/01/20233* को मुखबिर की सूचना पर *अभियुक्त इनाम पुत्र इलियास निवासी कुंजा थाना विकास नगर देहरादून को चोरी किए गए सामान सहित* शिमला बाईपास रोड अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश कर जेल
*पूछताछ विवरण*
*अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने कुछ दिन पहले रजनी गुप्ता के मकान में पेंट का काम किया था मैं नशे का आदि भी हूं मेरे कुछ मजदूरी के पैसे रजनी गुप्ता के द्वारा दिए जाने थे जो मुझे कहीं समय से नहीं मिल रही थी मैंने घर को अच्छी तरीके से देख रखा था देर रात्रि में छत के रास्ते कमरे में घुसकर दूसरी मंजिल पर उस घटना को अंजाम दिया है*
*नाम पता अभियुक्त*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
इनाम पुत्र इलियास निवासी कुंजा थाना विकास नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष*
*बरामदगी*
“””””””””””””””””“””””””””””””””””””””””
1- *02सफेद धातु की पायल*
2- *02सफेदधातु के कंगन*
3- *01एटीएम कार्ड*
4- *5400रुपएनगदी*
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””“”””””””””””””””
1- *उप निरीक्षक दीनदयाल सिंह चौकी प्रभारी कुल्हाल*
2- कांस्टेबल 1493 रहीश
3- कांस्टेबल 1453 सुरेश रावत
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात