November 13, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मकान मालिक को यामीन प्लंबर से काम कराना पड़ गया भारी,यामीन ने घर के मालिकों की नज़र बचाकर कर दिया कीमती आभूषणो पर हाथ साफ, उधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपी को चोरी की ज्वेलरी सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल !

 

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर मे एक मकान मालिक को यामीन से अपने घर मे प्लबर का काम कराना भारी पड़ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.11.2025 को वादी नरेश कोली पुत्र प्रसादी लाल कोली, निवासी प्रीत विहार, पंचवटी कालोनी, थाना रूद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर के घर में चोरी की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में मु0अ0सं0 – 525/2025, धारा 305 BNS बनाम यामीन जुबैरी पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूद्रपुर के नेतृत्व में चौकी रमपुरा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मो0 यामीन वाली के घर में प्लंबर का कार्य करने गया था मौका पाकर अभियुक्त ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम! पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से शत प्रतिशत माल की बरामद की की गई है!

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

मो0 यामीन जुबैरी पुत्र अजमत अली

वर्तमान पता: प्रीत विहार, थाना रूद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर

स्थायी पता: सैजवान काजी मोहल्ला, मुजरिया चौकी, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश

उम्र: 22 वर्ष

*बरामद माल*

 

1. 03 अंगूठी (पीली धातु)

2. 01 पेंडल चैन (पीली धातु)

3. 02 कान के झुमके (पीली धातु)

4. 01 मंगलसूत्र (पीली धातु)

5. 01 नथ (पीली धातु)

6. 01 मांगटीका (पीली धातु)

 

**पुलिस टीम*

1-उ0नि0 प्रियांशु जोशी

2-अ0उ0नि0 नवीन जोशी

3-कानि0 महेन्द्र कुमार

4-कानि0 महेश राम, चौकी रम्पुरा

You may have missed

Share