
*एसएसपी के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस को लगातार मिल रही सफलता*
*आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चेकिंग अभियान का दिख रहा सफल परिणाम*
*तेल/बैटरी चोरी गैंग के 02 शातिर सदस्य दबोचे*
*झबरेडा क्षेत्र में स्थित कंपनियों के बाहर खडे वाहनों में डीजल/पैट्रोल/बैटरी चोरी की बनायी थी योजना*
*चोरी की वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से स्कोर्पियों वाहन से मुज्जफरनगर से पहुंचे थे झबरेडा*
*रोड के किनारे वाहन लगाकर बना रहे थे चोरी की योजना*
*दोनो अभियुक्तो के कब्जे से स्कोर्पियों वाहन व तेल चोरी करने के उपकरण हुए बरामद*
*पुलिस टीम लगातार खुलासे कर सही दिशा में आगे बढ़ रही है, चोरी करने वाले और भी हमारी टीम के राडार पर हैं एक-एक कर सभी को जेल भेजा जाएगा : एसएसपी हरिद्वार*
*थाना झबरेडा*
एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान व जनपद में चोरी व सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उपरोक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा ग्राम शेरपुर के पास सफेद रंग के स्कोर्पियों वाहन से तेल/बैटरी चोरी गैंग के 02 शातिर सदस्यों को चोरी की योजना बनाते हुए चोरी के उपकरणों के साथ दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मुज्जमिल पुत्र अफलातून निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र०
2- अफजल पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त
*आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0-268/19 धारा 379, 411 भादवि थाना खुर्जा देहात बुलंदशहर उ0प्र0
2- मु0अ0सं0-138/23 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना मुजफ्फरनगर उ0प्र0
*बरामद माल* –
1- स्कोर्पियों रंग सफेद
2- चोरी के उपकरण
*पुलिस टीम*
1- SO झबरेडा अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष
2. उ0नि0 पवन बडोनी
3. कानि० बसंत कुमार
4. कानि० राजदीप
5. हो०गा० शिव कुमार

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !