August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सर्फ का नाम नामी कम्पनी का ,अंदर भरा हुआ नमक, लोगो को लगा रहे थे चूना ,पुलिस ने पहुचा दिया असली ठीकाने पर

अधिकांश सभी नामी गिरामी कम्पनिया त्योहारो के मौके पर कुछ ना कुछ छूट अवश्य देती है लेकिन असल किमत से करीब 75% की छूट अगर कोई कम्पनी देकर अपना माल बेच रही है वो भी डोर टू डोर जाकर तो कीसी को भी शक होना लाजिम है ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जब विजय सिंह बिष्ट पुत्र श्री अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में सूचना दी की दो व्यक्ति एक छोटा हाथी में नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी से पुलिस बल को घटनास्थल पर पहुंचने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुंचकर वादी एवं अन्य व्यक्तियों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दो व्यक्ति एक छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर UP15ET9638 मे नामी कंपनी टाइड के नाम से नकली डिटर्जेंट पाउडर घूम घूम कर गुमानीवाला क्षेत्र में बेच रहे थे तथा बेवकूफ बनाते हुए कह रहे थे कि यह नामी कंपनी का माल है जिससे ऑफर के लिए सस्ता बेचा जा रहा है कई लोगों को यह नामी कंपनी का टाइड डिटर्जेंट पाउडर बता रहे थे जब उन्होंने एक पैकेट डिटर्जेंट लिया व उसका अवलोकन किया तो उस पर tied two plus अंकित होना पाया गया वजन 4 किलो कीमत ₹360 लिखा है लेकिन ये लोग पाउडर को केवल ₹100 में बेच रहे थे तो उन्हें संदेह होने पर एक बाल्टी में पानी लेकर उसका मौके पर ही परीक्षण किया गया तो उसमें कोई झाग नहीं बना केवल नीले रंग का पानी बन रहा था व कोई दानेदार बारीक चीज बाल्टी की तलहटी पर बैठ रही थी जब उन्होंने इस बारिक दानेदार चीज को चेक किया तो नमक होना पाया गया। जिसके पश्चात वादिगणो की तहरीर के आधार पर दोनों व्यक्तियों को धारा- 420,34 आईपीसी के अंतर्गत मौके से गिरफ्तार कर कुल 306 पैकेट नकली डिटर्जेंट पाउडर व एक छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर UP15ET9638 बरामद किया गया।

*पूछताछ विवरण*

पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों देवबंद में फ्रूट बेचने का काम करते थे लेकिन काम नहीं चल पाने के कारण उनका किसी लड़के ने जस्सी नाम के व्यक्ति से संपर्क कराया व बताया कि नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचने पर उन्हें काफी मुनाफा होगा तो वह मान गए तथा दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को जस्सी से यह डिटर्जेंट पाउडर खरीद कर लाए व दूर स्थान को बेचने के मद्देनजर ऋषिकेश आए व गुमानीवाला क्षेत्र में बेचते हुए 20 लोगों को बेचकर ₹2000 कमाए हैं जो हमारे पास से बरामद हुए हैं।

 

*नाम पता अभियुक्तगण*-

1- शोएब पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम सापला रोड देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष

2- उस्मान पुत्र रईस निवासी ग्राम सापला रोड देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष

 

*बरामदगी*-

1- कुल 306 पैकेट नकली डिटर्जेंट पाउडर

2- एक छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर UP15ET9638

3- कुल ₹2000 नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचकर कमाए गए

 

*नोट*- अभियुक्त गणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*-

1- उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद

2- कांस्टेबल नंदकिशोर

3- कॉन्स्टेबल शशीकांत लखेडा

You may have missed

Share