*डालनवाला पुलिस द्वारा शातिर मिक्सर मशीन चोर को घटना में शामिल 02 कबाडियो के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी UK07TA7188 तथा 02 कटी मिक्सर मशीन के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया*
========================
थाना डालनवाला पर दिनांक 23.11.2022 को वादी रामनारायण पुत्र रेवी साहनी निवासी 218 शांति विहार गोविंदगढ़ देहरादून ने हाजिर थाना आकर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 20.11.2022 को वादी की साइट प्रीतम रोड देहरादून पर चल रही थी जहां पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था और वादी द्वारा अपनी मिक्सर मशीन को शाम को काम के बाद सड़क किनारे ही खड़ा किया गया था जहां से सुबह वादी का मिक्सर मशीन चोरी हो गया। उक्त प्रा0पत्र पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0 313/2022 धारा-379 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी किए गये मिक्सर मशीन की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर* महोदय तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन मे *प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय* द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी के अनावरण हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 23.11.2022 की रात्रि में गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज के मैदान के गेट रेसकोर्स से अभियुक्तगण *1_योगेश बिष्ट पुत्र अशोक बिष्ट निवासी बद्रीश कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष नंबर 2_अकील अहमद पुत्र मंजूर अहमद निवासी काली मंदिर एनक्लेव सत्तो वाली घाटी थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 29 वर्ष नंबर 3_ नईम पुत्र रफीक निवासी सत्तो वाली घाटी थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 53 वर्ष* को घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी संख्या UK07TA7188 के साथ तथा चोरी किए गए 02 कटे हुए मिक्सर मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त योगेश बिष्ट उपरोक्त ने बताया कि सर मैं छोटा हाथी चलाता हूं और गलियों में घूम कर साइटों पर खड़े मिक्सर मशीन की पहले दिन में रेकी करता हूं और सुबह के समय 3 से 4 बजे उन मिक्सर मशीन को इसी छोटे हाथी पर बांध कर चोरी कर लेता हूं। आकिब अहमद और नईम जिनकी मेहूवाला में कबाड़ की दुकान है के पास चोरी किए गए मिक्सर मशीन को ले जाकर कटवा देता हूं और फिर हम तीनों मिलकर अलग-अलग जगह छोटे छोटे कबाड़ियो को मिक्सर मशीन का कटा हुआ लोहा बेच देते हैं। मैंने कुछ दिनों पहले फव्वारा चौक नेहरू कॉलोनी से एक मिक्सर मशीन चोरी की थी और वह मशीन मैं आकिब और नईम के पास ही ले गया था फिर हमने आकिब की कबाड़ की दुकान पर इस मिक्सर मशीन को काटा और उसके कुछ हिस्से छोटे छोटे कबाड़ियो को बेच दिए और कुछ लोहा अभी हमारे पास है और 20/11/22 की रात को मैंने प्रीतम रोड डालनवाला पर सड़क किनारे खड़े एक मशीन को चोरी किया था उसे भी मैं आकिब और नईम की दुकान पर ले गया और वहां पर हमने उसी मशीन को कटवा लिया था और आज हम इसे बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। आकिब और नईम ने पूछताछ पर बताया कि हमारी मेहूवाला में कबाड़ी की दुकान है योगेश बिष्ट मिक्सर मशीन चुराकर हमारी दुकान पर लाता था फिर हम तीनों मिलकर उस मशीन को काट देते थे और कटे हुए लोहे को आने जाने वाले कबाड़ियों को बेच देते थे।
अभियुक्त गणों को नियमानुसार मा0न्या0 अग्रिम कार्यावही हेतू पेश किया जा रहा है तथा अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण*
————————————
*1_योगेश बिष्ट पुत्र अशोक बिष्ट निवासी बद्रीश कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष।*
*2_अकील अहमद पुत्र मंजूर अहमद निवासी काली मंदिर* *एनक्लेव सत्तो वाली घाटी थाना*वसंत विहार देहरादून उम्र 29 वर्ष*
*3_नईम पुत्र रफीक निवासी सत्तो वाली घाटी थाना वसंत विहार- देहरादून उम्र 53 वर्ष*
*बरामदगी विवरण*
——————————
*02 मिक्सर मशीन कटी हुई*
*घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन संख्या UK07TA7188*
*अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास*
*1_मु0अ0सं0 313/2022 धारा-379/411 भादवि थाना डालनवाला देहरादून*
*2_मु0अ0सं0 438/2022 धारा-379/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून*
*पुलिस टीम*
———————
SI पंकज महिपाल
SI जयवीर सिंह
का0 विजय
का0 भगवान सिंह
का0 सुनील
का0 मोहित
का0 चंद्रप्रकाश स्मार्ट सिटी रूम
का0 किरन SOG
More Stories
टिहरी पुलिस ने स्टॉक स्ट्रेटेजी एक्सचेंज ग्रुप में इन्वेस्ट कराने जे नाम पर लाखो रुपयों की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले में खा चूका है जेल के हवा !
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने दो नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद, हिमाचल के शिमला से सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का था इरादा, देहरादून पुलिस ने आरोपियों के मंसूबो पर फेर दिया पानी !
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबारी फरमान को किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे की गोलियों का व्यापार ,शहर छोड़ने की फिराक में लगा हुआ था आरोपी,