पटेलनगर पुलिस ने घर मे अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त को शीघ्र पकडने का फरमान दिया था जिसके चलते पटेलनगर पुलिस ने एसओजी की मदद से हत्याकांड का अंजाम देने वाले अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये णञपूछताछ में अभियुक्त महेन्द्र सिंह मेहता द्वारा बताया गया कि मैं पिछले 12 वर्षों से देहरादून मे चुक्खु मोहल्ले मे रह रहा था तथा पूर्व में होटल हैरीटेज मे बतौर मैनेजर काम करता था। कोरोना काल के बाद होटल के काम मे काफी कमी आ जाने के कारण पिछले साल दिसम्बर माह में मैने नौकरी छोड दी थी, जिसके बाद से मैं काफी परेशान चल रहा था। मेरी नशे व जुए की लत के कारण दिसम्बर में मेरी पत्नी व बच्चे मुझे छोडकर मुम्बई चले गये थे, वर्तमान में मै देहराखास मे अपनी मुंह बोली बहन प्रीति के मकान मे रह रहा था। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने व कर्जा अधिक होने के कारण मै काफी परेशान रहने लग गया था। कुछ दिनो पहले मुझे मुस्लिम कालोनी के पास एक मकान का पता चला, जिसमें एक वृद्ध महिला अकेली रहती थी। दिनांक 02/03/2023 को मै मुस्लिम कालोनी के सामने शिवराम उनियाल स्कूल के पास आया तो मैने देखा कि उक्त मकान में वो महिला अकेली बैठी थी, जिसके बाद मैं बहाने से अन्दर गया और उक्त महिला से बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान मैने उक्त वृद्ध महिला को अपने झासे मे लेकर उनके सम्बन्ध में जानकारी की तो मुझे पता चला कि आजकल वह वृद्ध महिला अकेली रह रही है, मुझे यह भी अहसास हुआ कि वृद्ध महिला के पास काफी जेवरात व नगदी मिल सकती है। मै काफी देर वृद्ध महिला के साथ बैठा रहा, फिर उसके बाद मै वहां से चला गया। उसके बाद मैने रात भर बैठकर वृद्ध महिला के घर में लूटपाट करने की योजना बनाई, चूंकि मुझे यह आभास हो गया था कि वृद्ध महिला चलने व बोलने में लाचार है, जिससे वह थोडा डराने पर आसानी से जेवरात व नगदी दे देगी। योजना के मुताबिक अगले दिन दिनांक 03/03/2023 को मै पुनः दिन मे अपने देहराखास वाले कमरे से एक चाकू लेकर निकला तथा टीएचडीसी कालोनी से होते हुये पत्थरी बाग चौक पर पहुँचा तथा वहां से आम के बाग से बीचो बीच से होते हुये वृद्ध महिला के घर पहुँचा। मुझे यह आभास था कि दोपहर के समय लोगो की आवाजाही कम रहती है, इसलिये मौका देखकर मै तुरन्त वृद्ध महिला के घर मे घुस गया। वहां मैने वृद्ध महिला से बातचीत के दौरान उससे पीने के लिये पानी मांगा जैसे ही वृद्ध महिला अन्दर से पानी लेकर बाहर आने लगी मैने उसे किचन के पास पकड लिया, जिस पर वह चिल्लाने लगी, मैने उसे काफी धमकाने की कोशिश की पर जब वह चुप नहीं हुई तो मैने अपने पास रखे चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही नीचे गिर गयी तथा उसकी गर्दन से काफी खून निकलने लगा। आपसी खींचातानी के दौरान किचन में फ्रिज व टेबल पर रखा सामान नीचे बिखर गया तथा फ्रिज के उपर रखे वाईफाई का कनेक्शन भी टूट गया। जब मुझे इत्मीनान हो गया कि वृद्ध महिला मर चुकी है तब मैने वृद्ध महिला के कमरो की तलाशी शुरु की तो मुझे कोई भी जेवरात नही मिले, कमरे में रखी एक अटैची के अन्दर से एक काले रंग का पर्स मिला, जिसमे कैन्टीन कार्ड व गाडी के कागज थे तथा दूसरे पर्स से 4-5 हजार रुपये रखे थे, जिन्हें मैने निकाल लिया। उसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी मुझे घर से कोई जेवरात व और नगदी नही मिली। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना वाले दिन पहने कपडे व घटना मे प्रयुक्त खून लगा हुआ चाकू बरामद कर कब्जे मे लिये गये ।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- महेन्द्र सिह मेहता पुत्र स्व0 श्री आनन्द सिह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोडा हाल पता 687 टीएचडीसी कालोनी नियर यूके 07 मोमोज देहराखास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र -41 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी:-*
1- घटना मे प्रयुक्त- 01 चाकू
2- घटना वाले दिन पहने अभियुक्त के कपडे
3- 1670/- नगदी
4- काले रंग का पर्स, जिसमें कैन्टीन कार्ड व गाडी के कागज हैं।
*पुलिस टीम:-*
1- श्री सूर्य भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2- श्री लोकेन्द्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी जनपद देहरादून ।
3- श्री दीपक सिह रावत, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
4- श्री संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी।
5- श्री ओमप्रकाश, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर।
6- उ0नि0 दीनदयाल सिह, कोतवाली पटेलनगर
7- उ0नि0 महावीर सिह, कोतवाली पटेलनगर
8- उ0नि0 सनोज कुमार थाना सहसपुर
9- उ0नि0 आशीष रावत थाना रायपुर
10-हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर
11-हेड कानि0 सुनीत कुमार कोतवाली पटेलनगर
12-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर
13-कानि0 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर
14-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर
15-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर
16-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर
17-कानि0 रवि शंकर कोतवाली पटेलनगर
18-कानि0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर
19-कानि0 रवि टम्टा थाना डोईवाला
20-कानि0 दीप प्रकाश थाना रायपुर कोतवाली पटेलनगर
21-कानि0 पंकज मलासी कोतवाली पटेलनगर
22-कानि0 अनूप मिश्रा कोतवाली पटेलनगर
*एसओजी टीम:-*
1- श्री मुकेश त्यागी प्रभारी एसओजी जनपद देहरादून ।
2- श्री दीपक धारीवाल एसओजी प्रभारी देहात देहरादून ।
3- उ0नि0 श्री हर्ष अरोडा,
4- कानि0 नरेन्द्र , कानि0 ललित, कानि0 अमित, कानि0 पंकज, कानि0 देवेन्द्र, कानि0 आशीष शर्मा, कानि0 किरन, कानि0 नवनीत

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया