थाना पटेलनगर पर वादी शिवम भाटिया पुत्र राकेश कुमार भाटिया निवासी 15 पटेलनगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 17-08-2023 को मेरे घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा 01 मोबाइल फोन Redmi company , 1500/-रु0 नगदी , 01 बैग , 01 आधार कार्ड चोरी कर लिये है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 448/2023 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सनोज कुमार के सुपुर्द की गई जिसमे पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे करीब 22कैमरे खंगालने के बाद अभियुक्त असजम उर्फ आदिल पुत्र स्व0 अय्यूब निवासी गाँधीग्राम थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष को मण्डी के पीछे ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया उक्त चोरी के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि साहब दिनांक 17-08-2023 को मैने 15 पटेलनगर नियर गुलाटी स्वीट शॉप के सामने से एक घर से मोबाइल फोन , कुछ नगदी , आधार कार्ड व अन्य सामान चोरी किया था कुछ सामान मैने बेच दिया है और बचे हुए सामान को बेचने मै आज जा रहा था कि आपने पकड लिया गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 01 अदद मोबाइल फोन Redmi company , 1500/-रु0 नगदी , 01 बैग , 01 आधार कार्ड बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मय बरामद माल के आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने पर लाया गया, अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त-*
*========================*
असजम उर्फ आदिल पुत्र स्व0 अय्यूब निवासी गाँधीग्राम थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः—*
*========================*
1- 01 अदद मोबाइल फोन Redmi company
2- 1500/-रु0 नगदी
3- 01 गोल्डन कलर का बैग
4- 01 आधार कार्ड
*पुलिस टीमः—*
*========================*
1-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 प्रवीण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 मनोज तोमर कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !