December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बीवी को डंडे से मार कर मौत के घाट उतारने वाला गिरफ़्तार, बहन की शिकायत पर हुआ था हत्या का मुकदमा दर्ज

 

रिपोर्ट =अतुल जायसवाल सेलाकुई 

दिनांक 19-10-22 वादिनी श्रीमती रानू देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी पुराना हॉस्पिटल सभावाला रोड थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि उनकी बहन रजनी का विवाह 14 वर्ष पूर्व रामकुमार पुत्र बालाराम निवासी पीठ वाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून के साथ हुआ था वादिनी की बहन रजनी को उसका पति राम कुमार आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था दिनांक 05 अक्टूबर 2022 को वादिनी को राम कुमार द्वारा डण्डे से पीटकर उसकी हत्या करने के सम्बन्ध मे तत्काल अभियुक्त रामकुमार के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा स्वयं सम्पादित की गयी और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित स्थानो पर दबिश दी गयी।

*उपरोक्त हत्या के अभियोग में फरार अभियुक्त रामकुमार की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु   हत्या के अभियोग के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर अपने साथ मे एक पुलिस टीम का गठन कर विवेचना के मध्य बयान गवाहान निरीक्षण घटना स्थल कर पोस्टमार्टम कर्ता चिकित्सक के बयान दर्ज कर पुष्ट साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में वांछित अभियुक्त राम कुमार की तलाश की गई और अभियुक्त के आने तथा जाने वाले सभी संभावित स्थानो पर गहन चेकिंग कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक कर अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई ।

आज दिनांक 22-10-22 को चेकिंग के दौरान हत्या के अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त रामकुमार उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर आसन नदी के किनारे शेरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया

*पूछताछ का विवरण*

गिरफ्तार अभियुक्त राम कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसकी शादी को 13 वर्ष हो चुके हैं तथा वह मजदूरी का काम करता है उसकी पत्नी को कभी-कभी मिर्गी के दौरे पड़ते थे लेकिन वैसे वह स्वस्थ रहती थी दशहरा पर उसकी पत्नी लोगों के घरों में दशहरा मांगने के लिए गई तो अभियुक्त राम कुमार को इस बात की खुंदक आ गई और अभियुक्त राम कुमार द्वारा इसी खुन्नस में अपनी पत्नी को घर में मारना पीटना शूरू कर दिया जिस पर उसकी पत्नी अपनी जान बचाकर घर से बाहर सड़क पर भागी तो अभियुक्त ने बाहर सड़क पर आकर दौड कर उसे पकड कर उसको घसीटता हुआ घर के अंदर ले गया और घर के अंदर ले जाकर अभियुक्त के द्वारा अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार किया जिससे वह फर्श पर चित पड़ गई और अभियुक्त मौका देख कर अपने घर से भाग गया शाम के समय जब अभियुक्त की माता व उसके भाई घर पर आये तो उन्होने देखा कि अभियुक्त रामकुमार की पत्नी घर पर बेहोश पडी है तो वह उसको नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों द्वारा श्रीमती रजनी देवी को मृत घोषित कर दिया गया सूचना प्राप्त होते ही थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतिका रजनी के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर घटना में फरार वांछित अभियुक्त रामकुमार को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

*नाम पता अभियुक्त*

1- रामकुमार पुत्र पाले राम निवासी पीर वाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष!

*बरामद माल*

घटना में प्रयुक्त फावडे का बिंन्टा

 

*अनावरण करता पुलिस टीम*

1- S.O श्री प्रदीप रावत थाना सेलाकुई

2-मुख्य आरक्षी पवन कुमार

3-आरक्षी त्रेपन सिंह

4-आरक्षी बृजपाल सिंह थाना सेलाकुई

1-आरक्षी जितेंद्र कुमार

2-आरक्षी नवीन कोहली एसओजी देहात जनपद देहरादून।

You may have missed

Share