राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 24/06/25 को भगवानपुर निवासी व्यक्ति द्वारा साजेब पर अपनी नाबालिक बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना भगवानपुर पर स0मु0अ0स0- मु0अ0सं0-210/2025 धारा-137(2)पंजीकृत किया गया।
नाबालिक बालिका की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न प्रयास के पश्चात दिनांक 25/06/25 को आरोपी युवक को दबोचकर अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। नियमानुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता आरोपित-*
साजेब पुत्र मतलूब निवासी ग्राम खेलड़ी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1- म0उ0नि0 पूजा पाण्डेय
2- का0 रामपाल तोमर
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन