August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की लिफ्ट हुई बीमार,पिछले चार दिनो से प्रथम तल से चतुर्थ तल जाने वाली पडी ठप्प।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की लिफ्ट जो प्रथम तल से चतुर्थ तल तक जाती है इस लिफ्ट का उपयोग केवल आईसीयू और आपरेशन थिएटर जाने वाले मरीज और डाक्टर ही करते है पिछले तीन दिनो से बीमार है जिसके चलते आपरेशन कराने के लिए जाने वाले मरीज और आपरेशन के लिए जाने वाले डाक्टर दूसरी लिफ्ट जो सभी तो पर रुक कर जाती है मे जाने को मजबूर है जिसके चलते डाक्टरो और मरीजो का बहुमुल्य समय बेकार हो जाता है जब इस बारे मे हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के पीआरओ प्रमोद पंवार से पूछा तो उन्होनें तो लिफ्ट के ख़राब होने की जानकारी से ही इंकार कर दिया लेकिन बाद मे लिफ्ट को तुरंत ठीक कराने की भी बात कह दी ,सरकार ने जिस अस्पताल मे अरबो रूपये लगा कर एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा का दावा करती है उस जिला अस्पताल मे इस तरह की लापरवाही कीसी मरीज की जान पर भारी पड सकती है अब देखना ये है कि अस्पताल प्रशासन कितनी जल्दी इस छोटी सी लेकिन बहुमत समय को बचाने वाली समसया का समाधान कब करती है

You may have missed

Share