August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,

 

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर

थाना कोतवाली नगर पुलिस एक मुस्लिम युवक को जो अपना नाम बदलकर तथा स्वंय को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला को शादी का झांसी देकर उससे रूपये व जेवरात हडपने के अभियोग में गिरफ्तार किया है पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस की वर्दी व अन्य सामान बरामद हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार

अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादिया द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की त्यागी उर्फ राहुल त्यागी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा अपना नाम बदलकर व स्वंय को पुलिस में बताकर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये है तथा धोखाधडी कर उसके 02 लाख 75 हजार रूपये नगद तथा 03 लाख से अधिक के जेवर हडप लिये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0-223/2025 धारा 316(2)/69/351(3)/204/205/319(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त नौशाद त्यागी उपरोक्त को चरथावल रोड से न्याजूपुरा रोड मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पुलिस की वर्दी व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की उर्फ राहुल त्यागी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 32 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण-*

✅ 01 पिट्ठु बैग जिसमें ( 01 पुलिस की वर्दी , सीटी डोरी, उ0प्र0पु0 बैच, बैल्ट, नेम प्लेट व एक पुलिस कैप)

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0सं0-223/2025 धारा 316(2)/69/351(3)/204/205/319(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

 

*पूछताछ का विवरण-*

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने पुलिस की एक वर्दी खरीदी थी जिसे पहनकर व लोगों पर रौब गालिब करता था तथा अपना नाम बदलकर महिलाओं से धोखाधडी करता था। उसके द्वारा एक महिला को अपना नाम राहुल त्यागी व स्वंय को पुलिस में बताकर उसे विश्वास में लिया तथा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा महिला से पैसे व जेवर आदि भी ले लिए। अभियुक्त के फोन की जांच पर फोन में कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिले जिनके सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपना नाम बदलकर व स्वंय को पुलिस में बताकर अन्य कई महिलाओं से धोखाधडी की गयी है। आज वह कहीं बाहर भागने के फिराक में था कि पुलिस द्वारा उसे पकड लिया गया। अभियुक्त द्वारा अपना नाम बदलकर तथा स्वंय को पुलिस में बताकर महिला से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा उससे रूपये व जेवर हडप लेना स्वीकार किया गया।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*2.* व0उ0नि0 नरेन्द्र सिह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*3.* उ0नि0 विनीत मलिक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*4.* हे0का0 260 रोहित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*5.* हे0का0 174 अमित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*6.* का0 869 नवीन सैनी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*7.* का0 68 कमल किशोर शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share