दिनाँक 05-12-2023 को वादिनी निवासी कुसुम विहार सिंगल मंडी कोतवाली नगर देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग पर तहरीर दी कि उनकी पुत्री कु0 खुशबू *(परिवर्तित नाम)* उम्र-17 वर्ष दिनाँक 04-12-2023 को सुबह 11.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी है और अब तक घर वापस नहीं लौटी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0स0 – 570/2023 धारा- 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।नाबालिग गुमशुदा के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए उनके आदेशानुसार गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। गठित द्वारा गुमशुदा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी तथा गुमशुदा के मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त की गयी तो गुमशुदा का मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ के पास होनी पायी गयी, किंतु मोबाइल नंबर बंद था। जिस पर तत्काल जीआरपी चंडीगढ़ तथा आरपीएफ चंडीगढ़ से संपर्क स्थापित कर गुमशुदा की फोटो और लास्ट लोकेशन उनसे शेयर की गयी, तथा एक टीम को चंडीगढ़ रवाना किया गया, पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से पुलिस टीम ने गुमशुदा को आरपीएफ चंडीगढ़ की सहायता से दिनाँक 05/06-12-2023 की रात्रि में रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ से सकुशल बरामद किया गया, जिसे आज प्रातः देहरादून सकुशल लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*बरामद गुमशुदा का नाम पता*
कु0 खुशबू (परिवर्तित नाम) उम्र 17 वर्ष निवासी कुसुम विहार सिंगल मंडी कोतवालीनगर देहरादून
*पुलिस टीम*
उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग
उ0नि0 मोहन सिंह नेगी
म0उ0नि0 पम्मी गौतम
का01506 गौरव कुमार
का01003 मनोज बिष्ट
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद