August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पुलिस ने घर से नाराज होकर बिना बताये गई नाबालिक लडकी को चंद घंटो मे ही किया बरामद।

 

दिनाँक 05-12-2023 को वादिनी निवासी कुसुम विहार सिंगल मंडी कोतवाली नगर देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग पर तहरीर दी कि उनकी पुत्री कु0 खुशबू *(परिवर्तित नाम)* उम्र-17 वर्ष दिनाँक 04-12-2023 को सुबह 11.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी है और अब तक घर वापस नहीं लौटी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0स0 – 570/2023 धारा- 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।नाबालिग गुमशुदा के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए उनके आदेशानुसार गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। गठित द्वारा गुमशुदा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी तथा गुमशुदा के मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त की गयी तो गुमशुदा का मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ के पास होनी पायी गयी, किंतु मोबाइल नंबर बंद था। जिस पर तत्काल जीआरपी चंडीगढ़ तथा आरपीएफ चंडीगढ़ से संपर्क स्थापित कर गुमशुदा की फोटो और लास्ट लोकेशन उनसे शेयर की गयी, तथा एक टीम को चंडीगढ़ रवाना किया गया, पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से पुलिस टीम ने गुमशुदा को आरपीएफ चंडीगढ़ की सहायता से दिनाँक 05/06-12-2023 की रात्रि में रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ से सकुशल बरामद किया गया, जिसे आज प्रातः देहरादून सकुशल लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*बरामद गुमशुदा का नाम पता*
कु0 खुशबू (परिवर्तित नाम) उम्र 17 वर्ष निवासी कुसुम विहार सिंगल मंडी कोतवालीनगर देहरादून

*पुलिस टीम*
उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग
उ0नि0 मोहन सिंह नेगी
म0उ0नि0 पम्मी गौतम
का01506 गौरव कुमार
का01003 मनोज बिष्ट

You may have missed

Share