
*शिव मंदिर में चोरी के 02 आरोपी दबोचे, घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी का सामान बरामद*
*सट्टा सामग्री के साथ भी एक आरोपी आया गिरफ्त में*
*थाना कलियर*
▶️दिनांक 24/02/23 को शिव मंदिर से घंटा चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्तों की चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- आस मोहम्मद पुत्र इकराम निवासी नन्हेड़ा आनंदपुर भगवानपुर
2- इमरान पुत्र इकराम निवासी उपरोक्त
▶️ इसके अतिरिक्त अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 01 अभियुक्त को सट्टा सामग्री व नगदी के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
तनवीर पुत्र स्वर्गीय इकराम निवासी इमाम साहब रोड कलियर
*बरामदगी*
₹5150 नगदी व सट्टा सामग्री

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री