September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कलियर पुलिस ने परिजनो से बिछडी तीन साल की मासूम बच्ची को परिजनो से मिलाकर किया शबाब का काम, दरगाह मे घुमते समय बच्ची हुई थी लापता ।

 

*पिरान कलियर*

दिनांक 8 मार्च 2023 को थाना पिरान कलियर दरगाह क्षेत्राअंतर्गत एक बालिका लावारिस हालत में घूमते हुई मिली जिसको पुलिस टीम द्वारा थाने पर लाकर उसके परिवारजन की तलास कर थाने पर बुलाया गया जन्होने अपना नाम साबिया पुत्री शौकीन निवासी खड्डा कॉलोनी यमुना नगर हरियाणा बताया और बताया कि यह हमारे साथ कलियर आई हुई थी परंतु भीड़ में हमसे अलग हो गई बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया|
परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया|

*पुलिस टीम*

1.थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2.हेड कां0 अश्वनी कुमार
3.हेड कां0 जमशेद
4.हेड कां0 सोनू कुमार
5.हेड का0 अलियास अली
6.म0का0 मनीषा

You may have missed

Share