*पिरान कलियर*
दिनांक 8 मार्च 2023 को थाना पिरान कलियर दरगाह क्षेत्राअंतर्गत एक बालिका लावारिस हालत में घूमते हुई मिली जिसको पुलिस टीम द्वारा थाने पर लाकर उसके परिवारजन की तलास कर थाने पर बुलाया गया जन्होने अपना नाम साबिया पुत्री शौकीन निवासी खड्डा कॉलोनी यमुना नगर हरियाणा बताया और बताया कि यह हमारे साथ कलियर आई हुई थी परंतु भीड़ में हमसे अलग हो गई बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया|
परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया|
*पुलिस टीम*
1.थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2.हेड कां0 अश्वनी कुमार
3.हेड कां0 जमशेद
4.हेड कां0 सोनू कुमार
5.हेड का0 अलियास अली
6.म0का0 मनीषा
More Stories
नैनीताल की रामनगर पुलिस ने शतिर नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद !
पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े नाबालिक लड़की को सकुशल किया बरामद !
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !