August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की कलियर पुलिस ने सभासद सहित 8 लोगों को लिया हिरासत में, चुनाव के बाद की रंजिश को लेकर कर रहे थे शांति भंग l

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार

दिनांक 17/02/25 को ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर में राजनीतिक प्रतिद्वंदता/वर्चस्व व नगर निकाय सभासद पद के चुनाव हारने जीतने को लेकर दो पक्षों में छींटाकसी, एक दूसरे पर झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाने पर थाने के पास खानकाह के पास आपस में लड़ने झगड़ने की सूचना मिली।

 

प्राप्त सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 8 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा धारा-170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

पूर्व में भी दोनों पक्षों के विरुद्ध थाना कलियर पर निरोधात्मक कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

 

*प्रथम पक्ष*

1 दानिश पुत्र रौनक उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

2- शराफत पुत्र शफकत निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष

3- उल्फत हुसैन पुत्र रियायत निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष

 

*द्वितीय पक्ष*

1 रज्जाक पुत्र कमर उम्र 50 वर्ष

2 मुन्ना उर्फ मेहताब पुत्र अजीम उम्र 31 वर्ष

3 तनवीर पुत्र माहिर हुसैन उम्र 31 वर्ष

4 आशु पुत्र सरवर सिद्दीकी उम्र 27 वर्ष

5 सलीम पुत्र नसीर अहमद उमर 62 वर्ष

निवासीगण ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

 

समस्त निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कालियर जनपद हरिद्वार

You may have missed

Share