
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा धर्मनगरी में हुडदंग/स्टंटबाजी करने एवं शान्ति शौहार्द/धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में दिनाक 31.03.2025 को चौकी धनौरी व इमलीखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्टंटबाजी कर हुड़दंग मचाने संबंधी सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा चौकी धनौरी व ईमली खेडा चौकी आदि क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया कर लगभग एक दर्जन हुडदंग/स्टंट बाज मोटर साईकिल सवारो को गिरफ्तार कर पुलिस अधिनियम के तहत चालान काट कर भविष्य के लिये चेतावनी देकर मुचलको पर रिहा किया गया। साथ ही 05 मोटर साईकिलों को मोटर वाहन अधि0 के तहत सीज किया गया।
*नाम पता शरारती तत्व*
१- सावेज पुत्र नसीम रो पठानपुरा मंगलौर
२- सैफ पुत्र गुल मोहम्मद सलेमपुर रानीपुर
३- आरिफ पुत्र नवाब पठानपुरा मंगलौर
४- नवाब पुत्र मोहन मोहम्मदपुर कलियर
५- मुराद पुत्र शाहिद कलियर
६- सलमान सन ऑफ जमशेद जवाई खेड़ा कलियर
७- शोएब पुत्र भूरा सलेमपुर रानीपुर
८- तौफीक पुत्र तहसील बहादराबाद पथरी
९- समीर पुत्र शहजाद गोविंदपुर रानीपुर
१०- उमर पुत्र आयाज बहादुरपुर जट पथरी
११- अनीश पुत्र इकराम सलेमपुर रानीपुर
*सीज वाहन*
05 अदद मोटर साईकिले
*पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
2- व0उ0नि0 बी0एस0 चौहान
3- अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
4- हे0का0 अमित कुमार,
5- का0 1119 विजय पाल,
6- का0 जितेन्द्र सिंह
7- का0 चालक नीरज राणा

More Stories
77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी देहरादून ने पुलिस लाइन देहरादून में किया ध्वजारोहण, अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई संविधान की उद्देशिका की शपथ
मुख्य सचिव ने सचिवालय में ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों और सचिवालय परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी
गणतंत्र दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल, वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश दिया