*दोबारा पंख फैलाते ही हिस्ट्रीशीटर दबोचा, अवैध चरस बरामद*
रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद*
एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में माननीय मुख्यमंत्री के *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* को सफल बनाने के लिए लगातार ग्राउण्ड जीरो पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने दिनांक 12-12-2022 को अभियुक्त अफजाल पुत्र जहीर निवासी बढेरी राजपूतान बहादराबाद को 199.64 ग्राम चरस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
अभियुक्त अफजाल थाना बहादराबाद का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं। चरस सहित पकड़े जाने पर अभियुक्त के खिलाफ थाना बहादराबाद में मु०अ०सं० 480/22 धारा- 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 347/02 धारा 394, 120 भादवी मुकदमा
2-मु0अ0स0 347A/02 धारा 307 भादवी
3-मु0अ0सं0 378 /02 धारा 399,402,307, 411 भादवि
4-मु0अ0स0 76/03 धारा 3/3 गैंगस्टर एक्ट
5-मु0अ0सं0 77/03 धारा 25 /4 आर्म्स एक्ट
6-मु0अ0सं0 169/08 धारा 395 आईपीसी
*पुलिस टीम*
उoनिo हेमदत्त भारद्वाज
कांस्टेबल 596 अंकित
कांस्टेबल 764 दिनेश
More Stories
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही