August 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कप्तान के रणबाकुंरो की मेहनत का निखर रहा रंग,राजपुर रोड स्थित रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम लूट प्रकरण पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग, जल्द हो सकता है बडा खुलासा।

रिलायंस ज्वैलर्स के शोरूम को लुटने वाले अभियुक्तो ने कई महीनों पूर्व लूट की प्लानिंग कर घटना को अंजाम देने के लिए यमुना एक्सप्रेस आगरा से माह जून मैं कार लूटी थी इस दुस्साहसिक डकैती के बाद सुदूर प्रांतों में एसेसपी ने विभिन्न टीमें ररवानाकर दी थी आपको बता दे कि राजपुर रोड स्थित रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम में हुई घटना में पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी आर्टिगा कार को सेलाकुई थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था, उक्त कार का गहन फॉरेंसिक परीक्षण किया गया तो अभियुक्तों द्वारा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कार का चेसिस नंबर घिस दिया गया था। पुलिस द्वारा फॉरेन्सिक की सहायता से कार से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये, जिसके आधार पर उक्त कार को 02 व्यक्तियों द्वारा माह जून में दिल्ली से आगरा के लिये बुक किया गया था, जिनके द्वारा आगरा जनपद के कन्दोली थाना क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर उक्त कार को लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 10/06/23 को आगरा में लूट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है , जांच से पुलिस टीम को अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है, विशेष टीम को आगरा रवाना किया गया है।एसएसपी देहरादून अजय सिह का कहना है कि बदमाशो के खिलाफ काफी अहम सबूत मिल चुके है बाहरी प्रदेशो मे भेजी टीमे जल्दी ही इस मामले मे सफलता हासिल कर सकती है

You may have missed

Share