
देवा आदिदेव भगवान शिव एवं माता पार्वती विवाह उत्सव श्री महाशिवरात्रि जी के पावन पर्व पर महाकाल के भक्त समाजिक संस्था देहरादून द्वारा कैम्प कार्यलय मुख्य बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उडद चावल,हलवे,एवं फल का प्रसाद ग्रहण किया संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि बाबा महाकाल की कृपा पूरी विश्व पर बनी रहे और समस्त मानव कल्याण हो ऐसा प्रार्थना कर सभी की समृद्धि की कामना की । दीपक जेठी ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक धार्मिक कार्य कर रही हैं और आगामी मार्च माह में 12 वा विशाल रक्तदान शिविर लगा रक्त की कमि से किसी को इधर उधर न भटकना पड़े ऐसा संकल्प लेकर मानव सेवा को समर्पित सभी सदस्य सेवा कार्यो में लगे हैं आज के आयोजन में जे०के०जैन परिवार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था के संरक्षक के एम अग्रवाल,विनीत नागपाल,नितिन अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,सौरभ बंसल,नीलेश माटा, पंकज शर्मा,वैभव अग्रवाल,वैभव जैन,एकांश,गुरनैन सिंह,इत्यादि उपस्थित रहे।

More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।