July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधांनी मे जगह जगह रही महाशिवरात्री की धूम,महाकाल के भक्त समाजिक संस्था ने मुख्य बाजार में भंडारे किया आयोजन।

देवा आदिदेव भगवान शिव एवं माता पार्वती विवाह उत्सव श्री महाशिवरात्रि जी के पावन पर्व पर महाकाल के भक्त समाजिक संस्था देहरादून द्वारा कैम्प कार्यलय मुख्य बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उडद चावल,हलवे,एवं फल का प्रसाद ग्रहण किया संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि बाबा महाकाल की कृपा पूरी विश्व पर बनी रहे और समस्त मानव कल्याण हो ऐसा प्रार्थना कर सभी की समृद्धि की कामना की । दीपक जेठी ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक धार्मिक कार्य कर रही हैं और आगामी मार्च माह में 12 वा विशाल रक्तदान शिविर लगा रक्त की कमि से किसी को इधर उधर न भटकना पड़े ऐसा संकल्प लेकर मानव सेवा को समर्पित सभी सदस्य सेवा कार्यो में लगे हैं आज के आयोजन में जे०के०जैन परिवार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था के संरक्षक के एम अग्रवाल,विनीत नागपाल,नितिन अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,सौरभ बंसल,नीलेश माटा, पंकज शर्मा,वैभव अग्रवाल,वैभव जैन,एकांश,गुरनैन सिंह,इत्यादि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share