देवा आदिदेव भगवान शिव एवं माता पार्वती विवाह उत्सव श्री महाशिवरात्रि जी के पावन पर्व पर महाकाल के भक्त समाजिक संस्था देहरादून द्वारा कैम्प कार्यलय मुख्य बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उडद चावल,हलवे,एवं फल का प्रसाद ग्रहण किया संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि बाबा महाकाल की कृपा पूरी विश्व पर बनी रहे और समस्त मानव कल्याण हो ऐसा प्रार्थना कर सभी की समृद्धि की कामना की । दीपक जेठी ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक धार्मिक कार्य कर रही हैं और आगामी मार्च माह में 12 वा विशाल रक्तदान शिविर लगा रक्त की कमि से किसी को इधर उधर न भटकना पड़े ऐसा संकल्प लेकर मानव सेवा को समर्पित सभी सदस्य सेवा कार्यो में लगे हैं आज के आयोजन में जे०के०जैन परिवार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था के संरक्षक के एम अग्रवाल,विनीत नागपाल,नितिन अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,सौरभ बंसल,नीलेश माटा, पंकज शर्मा,वैभव अग्रवाल,वैभव जैन,एकांश,गुरनैन सिंह,इत्यादि उपस्थित रहे।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात