देहरादून
भारी बारिश और बर्फबारी के बीच बर्फ के बड़े पहाड़ टूटने से बद्रीनाथ के निकट माणा गांव में मजदूरों के मलबे में दबने पर प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लोक निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि शुक्रवार सुबह भारत चीन सीमा पर स्थित माणा गांव में बर्फ का बड़ा पहाड़ टूटा गया जिसमें 57 मजदूर दबे होने की सूचना मिली थी। सरकार तत्काल एक्शन लेते हुए 15 मजदूरों को बचा लिया है जबकि बाकी दबे 42 मजदूरों की खोज जारी है, सरकार उन्हें सकुशल निकालने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि बरसात के कारण जहां कहीं भी सड़कों पर मालबा आया है उसे तुरंत हटाकर यातायात कनेक्टिविटी बहाल की जाए।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !