August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भक्तो का लगा जमावड़ा देर रात तक चला भजन कीर्तन, झूम झूम कर नाचते रहे लोग, नवरात्र के तीसरे दिन श्री अभय मठ़ का अद्भुत नजारा

नवरात्रि की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप है । इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।

 

आज तीसरे नवरात्र पर श्रीअभय मठ लक्ष्मण चौक में परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के अज्ञानुवर्ती दिगंबर राजेश पुरी जी के सानिध्य में आज माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा उपासना की गई । प्रातः काल में माता को पंचामृत से अभिषेक के उपरांत नवीन चौला चढ़ाया गया एवम विधि विधान से पूजन किया गया। मठ में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा निरंतर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया,जिसमे क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओ ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया। पूरे क्षेत्र में इस बार नवरात्रे की अलग ही रौनक है,दूर दूर से श्रद्धालु माता का दर्शन करने और भजन संध्या में शामिल हो रहे है। आज तीसरे दिन तो चार गुना श्रद्धालु और गणमान्य दर्शन करने पहुंचे। पार्क रोड सहारनपुर रोड कांवली रोड़ तक सजावट की गई है। मठ में विराजमान श्री शंक्रेश्वर महादेव जी भी संध्या श्रृंगार दर्शन बहुत भव्य तरीके से किया गया।

संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग अलग भजन गायक मंडली माता का गुणगान कर रहे हैं,भजन संध्या का सीधा प्रसारण क्षेत्र में लाइव एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा है। आज भजन संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध भजन गायक सतनाम सागर एवम ग्रुप ने अपनी मधुर वाणी से माता की सुंदर भेंटे सुना कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणपति जी गणेश मनाइए,माता शारदा का का प्यारा भजन सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,

इसके बाद तो भक्तों की फरमाइश पर जो समां बांधा रात्रि बारह बजे तक चलता रहा। प्यारा सजा है दरबार भवानी,तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी। मां मुरादे पूरी कर दे हलुआ बांटुगी,अम्बे है मेरी मां दुर्गे है मेरी मां।अनेक प्रसिद्ध भजन पर भक्ति में श्रद्धालुओं को नीरत करने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात मईया के नवरात्रे गाए गए। इसी क्रम में कल बृहप्तिवार को विकासनगर के निपुण सारण अपनी प्रस्तुति देंगे।सभी श्रद्धालुओं के लिए उपवास के प्रसाद की व्यवस्था महिला मंडल द्वारा की गई थी इस अवसर पर ,महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेंदीरत्ता शशि शर्मा,महामंत्री श्री प्रशांत शर्मा,मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल, कुलभूषण अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्तिथि रही

You may have missed

Share