वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा गौकशी आदि अपराधों की रोकथाम व अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मय पशु चिकित्साधिकारी रवि शंकर झा के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 23.02.2023 को थाना क्षेत्र के वार्ड न0 07 निवासी
(1) हनीफ पुत्र अब्दुल लतीफ, शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ के घर/दुकान पर छापा मारा तो इनके घर/ दुकान से 02 कनस्तर प्रतिबन्धित गाय के मांस व भैंस के मांस से गली हुई चर्बी, मांस के टुकडे, एक गुटका लकडी का तथा गौकशी के औजार (03 प्लास्टिक की रस्सी, 02 छुरी, 01 सूजा) बरामद हुआ, हनीफ और शरीफ उपरोक्त को बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार कर थाना गदरपुर मे FIR NO 47/2023 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंस संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वैधानिक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तगेणो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे मे भी जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण*
(1) हनीफ पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी वार्ड न0 07, थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर
(2) शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी उपरोक्त
*बरामदा माल का विवरण*
01. 02 कनस्तर प्रतिबन्धित मांस से बनी चर्बी ।
02. प्रतिबन्धित मांस के टुकड़े
03. गौकसी के उपकरण, 03 प्लास्टिक की रस्सी, 02 छूरी, 01 सूजा, तथा 01 लकड़ी का गुटका
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी