December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

केदारनाथ हेली सर्विस के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा, उत्तराखंड सरकार और GMVN का लोगो लगाकर कर रहे ठगी

रिपोर्ट = राजीव भार्गव

The complaint 33109220083626 submitted by you at NCRP is forwarded to KOTWALI NAGAR on 29/09/2022 13:01:34. You may contact the KOTWALI NAGAR {icjsmobile} for further followup with them. Regards National Cybercrime Reporting Portal. >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

उत्तराखंड को भले ही देवभूमी कहा जाता हो मगर यहां दानवो की भी कमी नही है सर्व विदित है कि उत्तराखंड को पर्यटन के चलते ही विश्व भर मे पहचान मिली हुई है इसी लिए उत्तराखंड सरकार का स्लोगन “अतिथी देवौ भव” दिया गया था मगर कुछ लोगो ने इन्ही अतिथीयो को लूट खसोट की हुई है जिसमे सबसे आगे चल रही है उत्तराखंड मे हैली सर्विस सेवा मे फर्जी वैबसाइट्स जो देखने मे हू-ब-हू असली दिखाई देती है इस वैबसाइट्स पर उत्तराखंड सरकार का लोगो तो लगा ही है साथ ही साथ गढवाल मंडल विकास निगम का लोगो भी चस्पा है जिसके चलते साईबर ठगो ने हैली सर्विस के नाम पर इस यात्रा सीजन मे कई हजार लोगो के रूपये हडप कर लिए, अधिकतर लोगो को तो जानकारी ही नही होती कि इस फर्जीवाड़ के खिलाफ कैसे और कहा शिकायत करे पर्यटक अपने साथ हुई इस ठगी को एक हादसा समझकर वापस लौट जाता है मगर देवभूमी से एक बुरी याद अपने साथ ले जाता है ” दिया समाचार ” के एक नियमित पाठक ने हमे मेल कर के अपने साथ हुई ऐसी ही ठगी की जानकारी दी जिसमे हमारे जागरूक पाठक ने अपने साथ हुई ठगी को साईबर क्राईम के दर्ज कराने के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्य मंत्री को भी ट्वीट कर कर जानकारी दी प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर से केदारनाथ यात्रा करने आये राकेश कुमार और योगेश मित्तल ने जब इस वैबसाइट्स से दो टिकट बुक किये तो पैसा हैली सर्विस वालो के खाते मे ना जाकर इन साईबर ठगी करने वालो के खाते मे चला गया जिसके बाद दोनो पर्यटको ने अपने साथ हुए इस फर्जीवाड़े की जानकारी साईबर क्राईम को दी लेकिन अब तक हजारो लोगो को ठगने वाली इस फर्जी वैबसाइट्स को चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाई तो क्या करते इस तरह की ठगी की जानकारी तक नही अब देखना ये है कि उत्तराखंड जिसे देवभूमी का दर्जा दिया गया है उस देवभूमी इन दानवो पर सरकार और पुलिस कब कार्रवाही कर के उन्हे उनके असली मुकाम तक पहुंचाती है

 

Share