राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भीड भाड वाले क्षेत्र मे बे-वजह सायरन बजाने का आदेश सभी फ्लीट चालको और पुलिस अधिकारियो को दिये हुए है जिसका पालन सभी अधिकारी करते नजर आते है लेकिन कुछ बिगडैल नवाब बे वजह भीडभाड वाले क्षेत्रो मे तेज आवाज वाले हूटर को बजाकर लोगो को परेशान करने से बाज नही आते ऐसे ही एक युवक को पुलिस ने गाडी सहित हिरासत मे लिया है पकडे गये युवक का नाम आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी बृजविहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर थाना कनखल बताया जा रहा है जो आपनी कार संख्या UK08BA-3113 में लगे अवैध हुटर से तेज आवाज में सायरन बजाकर वाहन को सडको पर दौडा रहा था जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कार स्वामी को कार सहित थाना कनखल लेकर आयी और नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए वाहन को mv act के तहत सीज किया गया।
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !