September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मंहगा पडा कार मे सायरन लगवा कर रौब ग़ालिब करने का शौक,सायरन की तेज आवाज से राहगीरो पर रौब मारते धरा गया छोटा नवाब, पुलिस ने थाने लाकर गाडी की सीज,

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भीड भाड वाले क्षेत्र मे बे-वजह सायरन बजाने का आदेश सभी फ्लीट चालको और पुलिस अधिकारियो को दिये हुए है जिसका पालन सभी अधिकारी करते नजर आते है लेकिन कुछ बिगडैल नवाब बे वजह भीडभाड वाले क्षेत्रो मे तेज आवाज वाले हूटर को बजाकर लोगो को परेशान करने से बाज नही आते ऐसे ही एक युवक को पुलिस ने गाडी सहित हिरासत मे लिया है पकडे गये युवक का नाम आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी बृजविहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर थाना कनखल बताया जा रहा है जो आपनी कार संख्या UK08BA-3113 में लगे अवैध हुटर से तेज आवाज में सायरन बजाकर वाहन को सडको पर दौडा रहा था जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कार स्वामी को कार सहित थाना कनखल लेकर आयी और नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए वाहन को mv act के तहत सीज किया गया।

 

You may have missed

Share