बैठक के दौरान फोटोग्राफर्स की समस्याओं एवम अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। समिति के फाउंडर मेंबर्स की इस मीटिंग में आगामी वर्ष के लिए फोटोग्राफर्स के हित में कुछ नई योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
चर्चा के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने बताया कि अब एसोसिएशन की सदस्यता को दो वर्ष के लिए किया गया है।प्रत्येक दो वर्ष बाद ही नवीनीकरण किया जाएगा।
वर्ष 2024 से 2026 के लिए जो भी एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन होंगे उनके लिए आधार और आयुष्मान कार्ड अनिवार्य किया गया है।
देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन में रजिस्टर्ड सदस्य जो की आर्थिक रूप से जरूरतमंद हैं उनकी कन्या के विवाह के लिए ₹51000 का आर्थिक सहयोग संस्था द्वारा दिया जाएगा। जिसके लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी तय की गई है जो अपनी राय एसोसिएशन के समक्ष रखेगी। जिसके बाद ऐसे परिवार को संस्था सहयोग करेगी।
उन्होंने बताया कि आकस्मिक रूप से बीमार व्यक्ति या किसी दुर्घटना में चोटिल एसोसिएशन के सदस्य की आर्थिक सहायता के लिए भी अलग से पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो की परिस्थिति के अनुसार संभव सहायता करेगी।
इस अवसर पर बताया गया की देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अभी तक 500 से ज्यादा सदस्य हैं जो की प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स हैं और इस कार्यकाल के दौरान सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 800 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
एसोसिएशन समय समय पर फोटोग्राफर्स के हित में कई कार्यक्रम करती रहती है। जिसमे स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही फोटोग्राफर्स के उत्थान के लिए नई नई तकनीकों को लेकर विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप्स भी किए जाते रहे हैं।
बैठक के दौरान एसोसिएशन के प्रधान बीरेंद्र रावत के साथ सचिव जोगेंद्र खन्ना,परमीत सिंह,अनिल प्रजापति,विकास कपूर,राकेश डोभाल,शिशुपाल रावत,नितेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
More Stories
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात
सीएम धामी ने पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, शिक्षाविद् एवं विचारक भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि