August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर क्षेत्र मे दहशत का जनक लोगो की नींद उडाने वाला तेंदुआ खुद फंस गया जाल मे लोगो ने ली राहत की सांस, विडियो मे देखे तेंदुआ 🐆

आखिरकार करीब एक माह से कभी यहा कभी वहा नजर आने वाला रायपुर मालदेवता व आसपास के क्षेत्र में विचरण करने वाले तेंदुए को आखिर आज ग्रामीणों ने ही दबोच लिया। असल में तेंदुआ शमशेरगढ़ के एक घर की गौशाला में घुसा स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। वन विभाग को सूचना दी गई तो विभाग की टीम ने आकर ट्रेंकुलाइजर से तेंदुए को बेहोश किया एवं उसे पिंजरे में पकड़ कर ले गये

 

रायपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में पिछले करीब चार हफ्ते से एक तेंदुआ काफी सक्रिय था हालांकि इसके द्वारा किसी मानव पर हमला नहीं किया गया लेकिन इसकी आवाजाही नियमित तौर पर रायपुर मालदेवता गुजरो वाली रांझावाला एवं आसपास के क्षेत्रों में देखी जा रही थी। तेंदुए के भय के कारण स्थानीय लोग शाम ढलने के साथ ही घरों में कैद हो जाते थे और इसका असर दीपावली पर भी देखने को मिला था। आज तेंदुआ खुद ही अपने जाल में फस गया जब वह गौशाला में शिकार की खोज में शमशेरगढ़ की एक गौशाला में घुस गया जिस पर ग्रामीणों ने उसे अंदर ही बंद कर लिया।

तेंदूऐ के पकड़े जाने के बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली है तो वही क्षेत्र में लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ाने वाले इस तेंदुऐ को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा उमड़ पड़ा। वन विभाग की टीम ने गौशाला के अंदर ही अर्ध मूर्छित अवस्था में पड़े तेंदुए को जाले में लपेटा और उसे उठाकर लोहे के पिंजरे में बंद कर दिया। विभाग द्वारा अब इस तेंदुए को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

You may have missed

Share