December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पटेलनगर के हत्थे चढा रंगदारी मांगने वाला बदमाश,देहरादून के कारोबारी से कर रहा था 15 लाख रूपयो की डिमांड।

 

दिनांक 01-09-2023 को थाना पटेलनगर पर वादी अमित कुमार उर्फ सोनू मित्तल पुत्र कैलाश चन्द निवासी सोलिटेयर एवेन्यू फ्लैट नं0-211 D ब्लाक II फ्लोर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि मै एक पोप्रटी व सप्लाई का कारोबारी हूँ इस काम मे मै 7-8 साल से हूँ एक सन्दीप त्यागी उर्फ जुगनु त्यागी लोगो को भय मे डालकर उनसे पैसे वसूलने का काम करता है इसके द्वारा पूर्व मे भी मुझसे कई बार धमका कर लाखो रुपये ले रखे है मैने कुछ समय पहले रतनपुर मे एक प्लाट लिया जिसकी कुछ दिनो बाद रजिस्ट्री होनी है जब इस प्लाट लेने का पता इसे चला तो स्वंय व अपने साथियो के साथ मेरे घर आया और मुझे डराने धमकाने लगा कि उस प्लाट पर मेरी नजर थी तुने कैसे खरीद लिया या तो रजिस्ट्री मेरे नाम होगी या तू मुझे 15,00000/-लाख रुपये देगा मैने कहा कि इसमे आप लोगो का क्या मतलब है तो कहने लगा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई यह कहने की तुझे समाप्त कर दूँगा फिर जब मेरा पुत्र रतनपुर प्लाट मे खडे थे तभी शुभम त्यागी अपने आदमियो के साथ प्लाट मे आकर तोड फोड करने लगे हमने उनको रोका तो शुभम त्यागी ने पिस्टल निकालकर अमित कुमार उपरोक्त पर तानते हुए कहने लगा कि जुगनु त्यागी की बात मान जाओ आज उसने ही हमे भेजा है और कहने लगा कि प्लाट को खाली कर देना फिर अलगे दिन जुगनु त्यागी व शुभम त्यागी वादी को जबरन गाडी मे बैठाकर अमित त्यागी के ऑफिस चमन विहार मे ले गये और वहाँ पर मुझे पिस्टल दिखाकर एक कागज लिखा मेरा और इसके साथियो का विवाद दिखाकर पाँच लाख मे समझौता दिखाया और जुगनु ने अपने हस्ताक्षर गवाह के रुप मे किये जिसमे 28-08-2023 एक लाख व शेष प्लाट बिकने पर लिखा है परन्तु जुगनु अब लगातार फोन कर शेष पैसे देने के लिए धमका रहा है कि तत्काल पैसे लेकर आ जा नही तो तेरी जीवन लीला समाप्त कर देंगे मै उनके आतंक अत्यधिक डरा हुआ हूँ ये आपराधिक किस्म के व्यक्ति है मेरे व मेरे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते है । इस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 477/2023 धारा 386/427 IPC बनाम सन्दीप त्यागी आदि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सनोज कुमार के सुपुर्द की गई ।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*

उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिह कुँवर द्वारा घटना के अनावरण हेतु आदेश- निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला को निर्देशित किया गया । जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर. सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्त गणो की तलाश जारी की गई इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त संदीप त्यागी उर्फ जुगनु त्यागी पुत्र स्व0 सत्यपाल निवासी सोलिटेयर एवेन्यू निकट कमला पैलेस को फ्लैट नं0 सी -207 उम्र 51 वर्ष को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलासी ली गई तो उससे 56000/-रु0 व अभियुक्त द्वारा घटना मे प्रयुक्त वाहन सं-UK07DZ-8029 काले रंग की थार बरामद की गई बरामद माल को कब्जे पुलिस लेकर मय अभियुक्त के थाना हाजा पर लाया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त-*

*======================*

संदीप त्यागी उर्फ जुगनु त्यागी पुत्र स्व0 सत्यपाल निवासी सोलिटेयर एवेन्यू निकट कमला पैलेस को फ्लैट नं0 सी -207 उम्र 51 वर्ष l

*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—*

*======================*

1- 56000/-रूपये नगद
घटना मे प्रयुक्त वाहन सं-UK07DZ-8029 काले रंग की थार

*पुलिस टीमः—*
*======================*

1-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 रविशंकर झा कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
5-कानि0 हितेश कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share