: कोतवाली पटेलनगर के क्षेत्र मे छात्रा पर हुए फायर करने की घटना का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया लडकी पर फायर करने वाला छात्रा का पूर्व प्रेमी निकला जो पिछले दो साल से बात चीत बन्द होने के चलते लडकी से नाराज चल रहा था पकडा गया आरोपी लगातार बात करने के प्रयास मे असफल होने के बाद अपने दोस्त के साथ लडकी का रास्ता रोक कर बात करने का प्रयास करता है लेकिन जब लडकी ने उससे जब बात करने से मना कर दिया तो युवक ने आवेश मे आकर देशी तमंचे से फायर कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कैमरो की सहायता और मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर सुरागरसी/पतारसी कर अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु तलाश करते हुए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 01/12/2022 को आईएसबीटी बस अड्डे के पास से अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी गाँव चौंदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी ली गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 देशी तमंचा बरामद किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*पूछताछ का विवरण*-
पूछताछ करने पर आरोपी अक्षय कुमार द्वारा बताया कि वह उक्त युवती से प्यार करता था और लगभग दो साल से हम एक दूसरे से बात करते थे। लगभग 05 माह पूर्व हमारे बीच विवाद हो गया था, जिस कारण लगभग 05 माह से उक्त युवती मुझसे बात नहीं कर रही थी। मैने कई बार उससे मिलकर बात करने का प्रयास किया लेकिन वो न तो मुझसे मिल रही थी और न ही मुझसे बात कर रही थी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मै आवेश में आकर देशी तमंचा लेकर अपने दोस्त नकुल के साथ उसके घर शिवालिक एन्क्लेव बंजारावाला पंहुचा। जहाँ वह मुझे घर के बाहर अपनी स्कूटी से आते हुए दिखी और मैने उससे बात करने की कोशिश की किन्तु वह मुझसे बात नही कर रही थी जिस कारण मैने गुस्से मे आकर उस पर देशी तमंचे से फायर कर दिया किन्तु वह बच गई और मै गोली चलाकर वहाँ से भाग गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
1- अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी गाँव चौंदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 21 वर्ष ।
*वाँछित अभियुक्त*:-
नकुल पुत्र जयकरण निवासी गाँव चौंदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी*- घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा-01
*मार्गदर्शक/पर्यवेक्षण अधिकारी*:-
01: श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर
02: श्री सर्वेश पंवार, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर
*पुलिस टीम*:-
1-श्री सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-श्री मोहन सिह व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- श्री संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-श्री बलदीप सिह उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5- म0उ0नि0 ज्योति कन्याल थाना पटेलनगर
5-कानि0 पंकज मलासी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 चालक विपिन राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
8-कानि0 रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
9-कानि0 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
10-कानि0 बृजमोहन कनवाली कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
11-कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
12-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
13-कानि0 हितेश कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
14-कानि0 किरन (एसओजी)
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद