January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला मे बीच बाजार दिखाई दे रही किन्नरो की दादागिरी,बधाई मांगने के नाम पर करते है बदसलूकी,व्यापारी संगठनो मे फैला रोष,प्रशासन और पुलिस से लगाई गुहार।

चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

डोईवाला किन्नरों समुदाय द्वारा बधाई के नाम पर लोगों से जबरन तरीके से मनमानी राशि वसूलने का कड़ा विरोध जताते हुए किन्नरों के खिलाफ व्यापार मंडल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार शादाब और कोतवाली प्रभारी राजेश साह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है ज्ञापन में कहा है कि किन्नर नगर और गांव में किसी भी व्यक्ति के घर कोई भी शुभ अवसर जैसे विवाह कुआं पूजन, त्यौहार, दुकान या घर के मुहूर्त बच्चे के जन्मदिन आदि खुशी के मौके पर वहां पहुंच जाते हैं तथा घरों के अंदर जबरन घुसकर बधाई के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं यदि कोई व्यक्ति उनके द्वारा मांगी गई रकम देने में असमर्थ है या कम देने का प्रयास करता है तो वह महिलाओं के सामने परिजनों को अपमानित करते हैं इतना ही नहीं लोगों के साथ-साथ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ! व्यापार मंडल रमेश वासन ने कहां कि जनता द्वारा किसी भी प्रकार की खुशी में किन्नरों को दिया जाने वाला दान अधिकतम 5100/ होना चाहिए, होली-दिवाली पर ₹100 से ज्यादा नहीं होना चाहिए ! ज्ञापन देने वालों में संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, आनंद अग्रवाल, आशीष सिंघल, भारत गुप्ता, वीर सिंह,नवनीत अग्रवाल, सुखविंदर सिंह, शीशपाल अग्रवाल, सतपाल गोयल, नरेन्द्र गोयल,राहुल जिंदल, गुरदीप सिंह, अपूर्व गोयल,अनूप अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे !

You may have missed

Share