देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने तथा अवैध कब्जों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत आरकेडिया एवं सुद्धोवाला में नदी श्रेणी की भूमि पर पुश्ता एवं चाहरदीवारी लगाकर अवैध कब्जा किये जाने की प्रयास/शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर भूमि पर किये गये निर्माण कार्यों का ध्वस्त करते हुए 30 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
More Stories
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !
देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस ने ना सुधरने वाले गुंडे को दिखाया ज़िलें से बाहर का रास्ता, ढ़ोल बजाकर देहरादून से 6 माह के लिए किया रवाना, समय से पहले वापस आने पर कड़ी कार्यवाही की दे चेतावनी !
प्रस्तावित पुलिस आरक्षी भर्ती (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की लिखित परीक्षा मे ड्यूटीरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एसएसपी दून ने की ब्रीफिंग,पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश,भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना होगा पूर्णतः वर्जित।