राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
चालक के नशे में होने कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं और अकाल मृत्यु पर गंभीर एसएसपी हरिद्वार द्वारा इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिए गए निर्देश पर हरिद्वार पुलिस लगातार समाजिक स्तर पर लोगों को जागरुक करने के साथ ही लगातार चैकिंग अभियान चला रही है।
लेकिन युवा न तो अपनी जान का मोल समझ पा रहे हैं या न ही अपने परिजन की चिंता।
उक्त निर्देश के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02.12.2024 की रात्रि में चैकिंग के दौरान बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट से मो0सा0 के चालक नूर आलम को नशे की हालत में पाया गया। आरोपी का मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में हिरासत में लिया गया व मो0सा0 को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।
*विवरण आरोपित-*
1- नूर आलम पुत्र नूर हसन नि0 ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
दुपहिया वाहन सीज
*पुलिस टीम-*
1.अ0उ0नि0 नन्दकिशोर
2.का0 1158 राजेन्द्र रौतेला
3.का0 1114 संजय रावत
More Stories
कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए की पहली सूची की जारी
अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला में देश विदेश के कलाकारों का हुआ संगम, देश के विकास में कला का महत्वपूर्ण योगदान -प्रेमचंद अग्रवाल
सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ