September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी ने उद्योग मित्र की बैठक में दिए निर्देश,अधिकारीयो को समय पर कोटद्वार ऐक्स्पो हेतु डीपीआर तैयार करने के दिये निर्देश।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार)कोटद्वार

कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र की मासिक बैठ में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोटद्वार भाबर सिडकुल क्षेत्र में जो कार्य होने हैं. उन्हें तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने सिडकुल प्रबंधक को ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में एटीएम स्थापित करने हेतु एसबीआई बैंक को जमीन उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने बैंक प्रबंधक को कहा कि एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी करें। सिडकुल मैन्युफक्चरिंग एशोसिएशन ग्रोथ सेंटर सिगड्डी कोटद्वार द्वारा ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में सार्वजनिक शौचालय व कैंटीन स्थापित करने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल ग्रोथ सेंटर में शौचालय बनवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में इंटरनेट व्यवस्था का समाधान करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग हथकरघा क्षेत्र में अम्बेफाईटो एक्सट्रैक्ट व सरमाण्ट एग्रो फेड्स का हर्बल एक्सट्रैक्टस, फूड प्रोसेसिंग में बेहतर कार्य करने पर जनपदीय स्तर पर दिये जाने वाले पुरस्कार के लिए चयन किया. जिसमें अम्बेफाईटो एक्सट्रैक्ट पहला व सरमाण्ट एग्रो फेड्स का दूसरे स्थान पर चयन हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि सिडकुल क्षेत्र में कोटद्वार ऐक्स्पो खोला जाएगा, जिसमें औद्योगिक उत्पाद प्रदर्शनी स्थापित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को समय पर कोटद्वार ऐक्स्पो हेतु डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, महाप्रबंधक उद्योग शैलेश डिमरी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, मैन्युफक्चरिंग एसोसिएशन सिगड्डी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव. विवेक चौहान, सचिन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

You may have missed

Share