January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ढाबे को बनाया था बार पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार,

 

*शराब को पिलाने वाले होटल/ढाबों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में एक हॉफ, जिसमें आधी शराब व एक पव्वा खाली BACARADI LIMON 02 डिस्पोजल गिलास के साथ धारा 60/68 EX Act के अंतर्गत 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा होटल/ढाबा चेकिंग के अंतर्गत शराब पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी महोदय*₹ के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम मे दिनांक 05/01/2023 को गठित टीम के द्वारा पीहू ढाबा सहस्त्रधारा रोड के संचालक अभियुक्त विजय बर्मा पुत्र स्वर्गीय माता राम वर्मा निवासी ब्रह्मावाला खाला सहस्त्रधारा रोड देहरादून को पीहू ढाबा से एक हॉफ, जिसमें आधी शराब व एक पव्वा खाली BACARADI LIMON 02 डिस्पोजल गिलास के साथ आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध 60/68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माo न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त:* विजय बर्मा पुत्र स्वर्गीय माता राम वर्मा निवासी ब्रह्मावाला खाला सहस्त्रधारा रोड देहरादून उम्र 38 वर्ष।

*पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 सतबीर सिंह, प्रभारी चौकी मयूर विहार
2-कॉन्स रोबिन चंद

You may have missed

Share