गौतस्करों व गौकशी की घटना में शामिल बदमाशों के लिए खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान लगातार जारी है जिसके चलते आज तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ मे सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है जिसमे से एक बदमाश के पैर पर मुठभेड मे गोली लगी है एसएसपी देहरादून अजय सिह ने बताया कि धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर विकासनगर क्षेत्र की तरफ भाग गये तो पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर कुँजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने पर पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायर किया , पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर ,जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ 01, बदमाश के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया जबकि,दूसरा मौके से भाग गथा जिसे पुलिस ने कुछ देर में पीछा कर धर दबोचा लिया मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया ज॔हा पर घायल आरोपी का ईलाज जारी है घटना की जानकारी मिलते ही विकासनगर पहुंचकर एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई
गौरतलब है कि कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था मुठभेड़ में घायल बदमाश व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सहसपुर में हुई गौकशी की घटना में शामिल थे बदमाशों द्वारा थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी व सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को भी अंजाम दिया था पुलिस को बदमाश के पास से एक देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है
मुठभेड़ मे गिरफ्तार अभियुक्त*
1_मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून।(घायल,पैर पर गोली लगी)
2_उजेयफ पुत्र रहीश निवासी रायपुर बेहड़ थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
More Stories
साथी फाउंडेशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की मुलाक़ात, सहस्त्रधारा की घाटियों में जल्द लाइट लगाने का दिया आश्वान !
परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओ को रोकने और दुर्घटना के उपरांत घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम, सन 2030 तक सड़क दुर्घनाओ को 50 % कम करने का रखा लक्ष्य !
एम्स ऋषिकेश में दिमाग की संकुचित रक्तवाहिनी का कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग द्वारा सफल प्रत्यारोपण !