हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई सेलाकुई मे एक पुलिस कर्मी का शव मिलने से सनसनी मच गई बताते चलें बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पौडी पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल का शव सेलाकुई में शराब के ठेके के पास से बरामद हुआ है कांस्टेबल हर्बटपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। दरअसल सेलाकुई थाना पुलिस को सूचना मिली की शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जिसपर पुलिस ने मौके पर आकार जाँच पड़ताल की तो पता चला को मृतक का नाम प्रशांत कुमार है जो कि पौड़ी पुलिस लाइन में कांस्टेबल है घटना की सूचना मृतक के परिजनो को हर्बटपुर में दी गयी तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री