September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी मे विद्युत विभाग की दिखी खतरनाक और जांनलेवा लापरवाही,वाणी विहार की घनी आबादी मे सडक पर झूल रहे मौत के तार,दहशत मे जी रहे क्षेत्रीय लोग,बार बार सूचना देने के बाद भी बेपरवाह है अधिकारी।

राजधानी देहरादून का वाणी विहार इलाका आजकल खौफ के साये मे जी रहा है इसका कारण कोई जंगली जानवर नही और ना ही कीसी कुख्यात बदमाश का आतंक है वजह है तो बस इतनी कि वाणी विहार मे हनुमान मंदिर के पास लगा बिजली का खंबा नम्बर 30/176 जो मोटे मोटे बिजली के तारो का वजन उठाये रखने के कारण खतरनाक ढंग से झुक गया है सालो साल मजबूती से खडा रहने के बाद अब ये खंबा अपने जीवन के अंतिम चरण मे पहुचं गया है जिसके बाद खंभे पर लगे बिजली के तार सडक तक पहुच गये है आपको बता दे कि वाणी विहार का एक मात्र हनुमान मंदिर और सरकारी प्राईमरी स्कूल का मुख्य रास्ता है लेकिन इन झूलते मौत के तारो के चलते सडक अधिकतर सुनसान ही नजर आती है इस बारे मे क्षेत्रीय लोगो सहित पार्षद सहित स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को सूचित कर चूके है जब हमने इस बाबत विभागीय अधिकारीयो से बात की तो मामले का संज्ञान होने की हामी भरी और साथ ही साथ तुरंत प्रभाव से कारयवाही का भरोसा दिया गया।

You may have missed

Share