राजधानी देहरादून का वाणी विहार इलाका आजकल खौफ के साये मे जी रहा है इसका कारण कोई जंगली जानवर नही और ना ही कीसी कुख्यात बदमाश का आतंक है वजह है तो बस इतनी कि वाणी विहार मे हनुमान मंदिर के पास लगा बिजली का खंबा नम्बर 30/176 जो मोटे मोटे बिजली के तारो का वजन उठाये रखने के कारण खतरनाक ढंग से झुक गया है सालो साल मजबूती से खडा रहने के बाद अब ये खंबा अपने जीवन के अंतिम चरण मे पहुचं गया है जिसके बाद खंभे पर लगे बिजली के तार सडक तक पहुच गये है आपको बता दे कि वाणी विहार का एक मात्र हनुमान मंदिर और सरकारी प्राईमरी स्कूल का मुख्य रास्ता है लेकिन इन झूलते मौत के तारो के चलते सडक अधिकतर सुनसान ही नजर आती है इस बारे मे क्षेत्रीय लोगो सहित पार्षद सहित स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को सूचित कर चूके है जब हमने इस बाबत विभागीय अधिकारीयो से बात की तो मामले का संज्ञान होने की हामी भरी और साथ ही साथ तुरंत प्रभाव से कारयवाही का भरोसा दिया गया।
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार