
राजधानी देहरादून का वाणी विहार इलाका आजकल खौफ के साये मे जी रहा है इसका कारण कोई जंगली जानवर नही और ना ही कीसी कुख्यात बदमाश का आतंक है वजह है तो बस इतनी कि वाणी विहार मे हनुमान मंदिर के पास लगा बिजली का खंबा नम्बर 30/176 जो मोटे मोटे बिजली के तारो का वजन उठाये रखने के कारण खतरनाक ढंग से झुक गया है सालो साल मजबूती से खडा रहने के बाद अब ये खंबा अपने जीवन के अंतिम चरण मे पहुचं गया है जिसके बाद खंभे पर लगे बिजली के तार सडक तक पहुच गये है आपको बता दे कि वाणी विहार का एक मात्र हनुमान मंदिर और सरकारी प्राईमरी स्कूल का मुख्य रास्ता है लेकिन इन झूलते मौत के तारो के चलते सडक अधिकतर सुनसान ही नजर आती है इस बारे मे क्षेत्रीय लोगो सहित पार्षद सहित स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को सूचित कर चूके है जब हमने इस बाबत विभागीय अधिकारीयो से बात की तो मामले का संज्ञान होने की हामी भरी और साथ ही साथ तुरंत प्रभाव से कारयवाही का भरोसा दिया गया।


More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !