January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

फिर निकला राजीव नगर कॉलोनी का अपराध कनेक्शन ,डोईवाला पुलिस ने पकडा शातिर स्मैक तस्कर, कब्जे से करीब दस ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद।

चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

एक बार डोईवाला की राजीव नगर कॉलोनी का अपराध कनेक्शन सामने आ गया पुलिस को काफी समय से इस क्षेत्र मे रहने वालो की शिकायते लगातार मिल रही थी पुलिस ने कई बार क्षेत्र की नाकाबंदी कर सत्यापन अभियान भी चलाया लेकिन हासिल कुछ नही हुआ मगर पुलिस की इस कार्यवाई के चलते अपराधियो मे भय जरूरत व्याप्त हो गया था मगर अभी भी कुछ लोग गैर कानूनी धंधो से तौबा नही कर रहे है पुलिस ने अपने खुफिया तंत्रो का स्तेमाल कर आज फिर एक सफलता हासिल की है डोईवाला पर प्राप्त सूचना पर गठित टीम द्वारा स्थानीय/निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर दिनांक *15/05/2023* को ग्राम नेचर विला लालतप्पड, डोईवाला के पास संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्त आबिद हुसैन उपरोक्त को 06.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर अभियुक्त के विरुद्ध *मु.अ.स.-153/23 धारा -8/21/60 NDPS ACT बनाम आबिद हुसैन* पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को नियमानुसार मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
=================
01- अभियुक्त आबिद हुसैन पुत्र मौ0 सईद अंसारी निवासी राजीव नगर थाना-डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 36 वर्ष म

*बरामदगी*
=============
01- अवैध स्मैक- 06.45 ग्राम

*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला*
======================
01-उ0नि0 नवीन डंगवाल
02-हे0का0 पंकज सलार
03-कानि0 विनित कुमार
04-कानि0 भारतवीर

You may have missed

Share