प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद के निर्देशन में जनपद में *मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम* व *आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न* कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दोराने *01 व्यक्ति अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया।
पुलिस टीम द्वारा *दिलबर पुत्र असकर हुसैन* निवासी मलिक का बगीचा थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष के *कब्जे से 11.64 ग्राम स्मैक* गोलाबाईपास प्रतीक्षालय के पास, थाना बनभूलपुरा नैनीताल से *गिरफ्तार* किया गया। जिसके विरुद्ध *एफआईआर नं0-11/2025, पारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत* किया गया है।
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि मोनी टम्टा
2- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
3- कानि0 सुनील कुमार
4- कानि0 महबूब आलम
More Stories
नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना विभाग में हुए 6 कार्मिक हुए पदोन्नत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने दी सभी पदोन्नत कार्मिकों को बधाई
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित