July 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल के वनभूलपुरा मे नही थम रहा अपराध का कनेक्शन,पुलिस ने 11 ग्राम स्मैक के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार।

 प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद के निर्देशन में जनपद में *मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम* व *आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न* कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दोराने *01 व्यक्ति अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया।

   पुलिस टीम द्वारा *दिलबर पुत्र असकर हुसैन* निवासी मलिक का बगीचा थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष के *कब्जे से 11.64 ग्राम स्मैक* गोलाबाईपास प्रतीक्षालय के पास, थाना बनभूलपुरा नैनीताल से *गिरफ्तार* किया गया। जिसके विरुद्ध *एफआईआर नं0-11/2025, पारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत* किया गया है। 

 

*पुलिस टीम-*

 

1-उ0नि मोनी टम्टा

2- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा

3- कानि0 सुनील कुमार

4- कानि0 महबूब आलम

Share