January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

इनाम को कार ठीक कराने के लिए देना कार मालिक को पडा भारी,मिस्त्री कार लेकर हुआ फरार, वापस मांगने पर गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी ,पुलिस ने कार कब्जे मे लेकर इनाम को किया गिरफ्तार।


सार*अमानत में खयानत कर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने के अभियुक्त को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर धोखाधड़ी से प्राप्त की गई कार के साथ बिजनौर यूपी से गिरफ्तार किया गया*

*विस्तार- थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायतकर्ता अनिल कुमार द्वारा तहरीर दी गई कि उससे एक मैकेनिक मोहम्मद इनाम द्वारा उसकी कार SX4 ठीक करने हेतु ली गई परंतु मोहम्मद इनाम द्वारा उक्त वाहन को प्राप्त कर हड़पने की नीयत से ले जाया गया तथा अब गाड़ी मांगने पर वापस नहीं कर रहा है और गाली गलौज तथा धमकी दे रहा है शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 186/23अंतर्गत धारा 406 504 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। जिस संबंध में श्रीमान *पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन बरामद करने हेतु आदेशित किया गया। इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा निर्देशित करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना नेहरू कॉलोनी के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अभियुक्त मोहम्मद इनाम पुत्र बासा निवासी दोघट जिला बागपत हाल निवासी ले नंबर 4 आजाद नगर देहरादून को मुकदमे से संबंधित वाहन कार SX4 के साथ गिरफ्तार किया गया मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।

*नाम पता अभियुक्त-* मोहम्मद इनाम पुत्र बाशा निवासी दोघट बागपत हाल निवासी लेन नंबर 4 आजाद नगर थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष

*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा
२-उप निरीक्षक बलवीर सिंह चौकी प्रभारी फवारा चौक
3-कॉन्स्टेबल आशीष राठी थाना नेहरू कॉलोनी
4-कॉन्स्टेबल ललित एसओजी देहरादून

You may have missed

Share