बुलेट के बनाने वाले ने शायद कभी सोचा भी नही होगा कि बुलेट जो कभी भारतीय सेना की शान हुआ करती थी उस बुलेट और उसकी शान के साथ कुछ सिरफिरे इस तरह की गुस्तखी करेगे और अपने साथ साथ लोगो की जान के साथ खिलवाड करेगे “राष्ट्रीय दिया समाचार “ने कुछ समय पहले एक पटाखे फोड़ने वाली बुलेट के चालक की दर्दनाक मौत की खबर प्रसारित विडियो सहित की थी लेकिन आज का युवा मौत के साथ आँख मिचौली खेलने से बाज नही आता ।
*बुलेट मोटर साईकिल से पटाखे की आवाज छोड़ना व बिना हेलमेट वाहन चलाना पड़ा भारी।*
*पौड़ी पुलिस ने वाहन किया सीज।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत *यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया है। अधीनस्थों द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
*पौड़ी कप्तान श्रीमती श्वेता चौबे* को सूचना प्राप्त हुई कि *एक बुलेट चालक अपनी बुलेट नंबर UK-07GF 7461 में मोडिफाईड साईलेन्सर* का प्रयोग कर बुलेट चलाते समय *बुलेट से पटाखों की आवाज छोड़कर ध्वनि प्रदूषण* कर रहा है, जिससे अमजनमानस को काफी परेशानी होने के कारण लोगों द्वारा उक्त वाहन चालक द्वारा अपने वाहन से *पटाखे छोड़ने की वीडियो को वायरल* किया गया|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना का *तत्काल संज्ञान* लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को उक्त *बुलेट चालक का पता लगाते हुये तत्काल चालक* के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत *वैधानिक कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में *आज दिनाँक 24.01.2023 को कोतवाली श्रीनगर पुलिस* टीम द्वारा उक्त *बुलेट चालक सोमिल* श्रीकोटी (उम्र 20 वर्ष) पुत्र श्री सुनील श्रीकोटी निवासी- उफल्डा श्रीनगर को *वाहन चैकिंग* के दौरान *बुलेट को सीज* कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी|
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !