राकेश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) पंजाब प्रभारी
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
दिनांक-14.04.2023 को सुरेश सैनी निवासी-बाडीटीप लक्सर जिला हरिद्वार ने अपनी पुत्री का अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण फरमान आदि के विरूद्ध *मु०अ०सं०- 324/2023* *धारा-363,366A ,506 IPC* कायम व पंजीकृत कराया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए *SSP हरिद्वार अजय सिह ने अपहर्ता की अतिशीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके बाद अपहर्ता की बरामदगी हेतु अलग – अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया जइसके चलते पुलिस ने सैकडो सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक व सुरागरसी पतारसी के आधार पर पुलिस टीम ने अपहर्ता के पंजाब राज्य में होने का पता चला जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपह्रता को अमृतसर पंजाब से अभियुक्त फरमान के कब्जे से बरामद किया गया। प्रकरण में अब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !
नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशीले केप्सूलो के साथ शाहरुख को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद, नशे की मंडी बन चुके वन भूल पूरा का रहने वाला है आरोपी !
नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने की कड़ी कार्यवाही,