
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
मौत के मुहाने पर खड़ी सेलाकुई की 50000 आबादी
नासूर बना शीसमबाड़ा कूड़ा प्लांट
शीशम बाड़ा कूड़ा प्लांट से निकलने वाला लीचड़ सेलाकोई की 50000 की आबादी को कैंसर, चर्म रोग दमा जैसी घातक बीमारी का केंद्र बनता जा रहा है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसपुर के अध्यक्ष अमित पवार के नेतृत्व में कृष्णा थापा बहादुर मार्ग के क्षेत्रवासी एकत्रित होकर शीशम बाड़ा प्लांट में गए, मौके पर उन्होंने देखा कि जो सिंचाई नहर आसन नदी से होकर प्लांट के पीछे से बायाखाल, कृष्ण बहादुर थापा मार्ग, प्रगति विहार जमनपुर,आदि क्षेत्रों में जिससे सिंचाई होती है उसे नहर में शीशम बाड़ा कूड़ा घर से निकला हुआ लीचड़ डाला जा रहा है
जिस कारण इन सभी क्षेत्रों में डेंगू के मरीज अत्यधिक संख्या में प्रतिदिन निकल रहे हैं और पूरा क्षेत्र भयानक महामारी की चपेट में इस समय है अमित पवार ने कहा कि कई बार प्लांट प्रबंधन से लिखित में मौखिक में कई बार शिकायत की जा चुकी है कि अपनी बाउंड्री वालों को ठीक किया जाए परंतु जब से यह बाउंड्री वॉल बनी है तब से ही इसमें हाल दे रखे हैं ताकि लीचड़ बाहर निकल सके परंतु प्लांट प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ता है जिस कारण आज क्षेत्रवासियों ने अंतिम बार 4 दिन की प्लांट प्रबंधन को मुहलत दी है कि यदि चार दिन के अंदर बाउंड्री को दुरुस्त नहीं किया गया तो प्लांट प्रबंधन के विरुद्ध नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज की जाएगी एवं गेट के बाहर अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि शीशम बाड़ा कूड़ा घर प्लांट संपूर्ण क्षेत्रवासियों को अपंग बनाने में तुला हुआ है यदि शीघ्र इस पानी को नहीं रोका गया तो क्षेत्रवासी एक लंबी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं
प्रदर्शनकारियों मैं ब्लॉक अध्यक्ष अमित पवार पूर्व क्षेत्र सदस्य सुशील कुमार पछुआदुन पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक नेगी नवीन कुमार अतर सिंह वीर सिंह राजेंद्र प्रसाद शमशेर सिंह सागर महेंद्र सिंह दिनेश कुमार पवनदीप नीराम थापा संजीव उपाध्याय मीना देवी रमेश चंद संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार