सिडकुल स्थित फार्मा सिटी अंतर्गत एक विशेष कंपनी के द्वारा फार्मा सिटी की ग्रीन बेल्ट को खत्म किया जा रहा है जिसके आगे सिडकुल का प्रशासन नतमस्तक हो गया है सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसपुर अध्यक्ष अमित पवार ने कहा कि फार्मा सिटी अंतर्गत ईस्ट अफ्रीकन कंपनी अपनी मनमानी पर उतर आई है इस कंपनी के द्वारा फार्मा सिटी की ग्रीन बेल्ट को तहस-नहस किया जा रहा है, पहले तो इस कंपनी ने सिडकुल फार्मा सिटी अंतर्गत निर्मित दुकानों को गलत तरीके से आवंटन करके उस पर अपना गोदाम बनाया, सिडकुल कार्यालय के लिए फार्मा सिटी गेट पर मिली जमीन पर इस कंपनी ने गलत तरीके से अपना निर्माण चालू कर रखा है और अब सिडकुल फार्मा सिटी अंतर्गत निर्मित पार्क पर भी इस कंपनी के द्वारा अपना एकाधिकार करके निर्माण शुरू करने की योजना है इसके विरोध में आज सभी क्षेत्रवासियों ने सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव किया एवं चेताया कि अगर कंपनी सिडकुल फार्मा सिटी की मूल संरचना को खत्म करने का प्रयास करेगी तो जिस भी हद तक कंपनी के खिलाफ जाना पड़ेगा क्षेत्रवासी एकजुट होकर शासन से लेकर कोर्ट तक भी जाएंगे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं भारतीय जनता पार्टी विधिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस फार्मा सिटी का उद्देश्य यहां के क्षेत्रवासियों को उसका लाभ मिले इसके लिए किया गया था ना की कंपनी मन माफिक तरीके से यहां की जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का काम करें , उन्होंने कहा कि ऐसा मालूम पड़ता है कि सिडकुल प्रशासन भी इस कंपनी की उंगलियों पर नाचने को मजबूर है, कि यदि सिडकुल प्रशासन ने शीघ्र अति शीघ्र इस कंपनी के अवैध निर्माण पर रोक नहीं गए तो उसके लिए हम कोर्ट की शरण लेगे एवं जन आंदोलन के लिए भी क्षेत्र वासियों को एकजुट करेंगे
विरोध प्रदर्शन करने में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसपुर अध्यक्ष अमित पवार, भारतीय जनता पार्टी विधिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी शूरवीर सिंह चौहान, चमन मानोगा, तीरथ सिंह राणा हरीश बिष्ट महेंद्र सिंह पवार पवन कुमार शैलेंद्र पंडित अमित नेगी रोहित कुमार, पार्वती देवी सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन